{"_id":"691dcf6a1de780250d0e21c2","slug":"large-group-of-elephants-has-set-up-camp-causing-a-long-queue-of-vehicles-as-soon-as-they-leave-the-road-in-ra-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: हाथियों के बड़े दल ने डाला डेरा, सड़क पर निकलते ही वाहनों की लगती है लंबी कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: हाथियों के बड़े दल ने डाला डेरा, सड़क पर निकलते ही वाहनों की लगती है लंबी कतार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:15 PM IST
सार
रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में हाथियों के एक बड़े दल ने पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से डेरा डाला है। सुबह व शाम के समय रोजाना हाथियांे के इस दल को सड़क किनारे देखा जा रहा है। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग रही है।
विज्ञापन
सड़क पर निकला हाथियों का दल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में हाथियों के एक बड़े दल ने पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से डेरा डाला है। सुबह व शाम के समय रोजाना हाथियांे के इस दल को सड़क किनारे देखा जा रहा है। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग रही है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के तमनार रेंज में 34 हाथियों का दल विचरण कर रहा है और पिछले सप्ताह भर से अधिक समय से हाथियों का यह दल सुबह व शाम के समय रोजाना सामारूमा बीट के पास सड़क किनारे देखा जा रहा है। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिये पूरी तरह थम जाते है और हाथियों के जंगल में जाने के बाद ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो पाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार की शाम भी हाथियों के दल को अमलीडीह - सामारुमा के बीच सड़क पार करते हुए देखा गया। हाथियों के इस दल में 8 नर, 18 मादा के अलावा 8 शावक शामिल है। हाथियों की बड़ी संख्या की मौजूदगी को देखते हुए जहां आसपास के ग्रामीण इलाकांे में दहशत व्याप्त है तो वहीं इस मार्ग में आवागमन करने वाले भी डरे सहमे आवाजाही कर रहे हैं।
तमनार वन परिक्षेत्र के रेंजर विक्रांत कुमार ने बताया कि सामारूमा के पास हाथियों का दल मुख्य मार्ग में पहुंच रहा है। इस दौरान 24 घंटे वहां वन विभाग के कर्मचारियों की टीम तैनात रहती है। प्रभावित गांव में मुनादी कराकर लोगों की जानकारी दी जाती है, साथ ही गांव-गांव में बैठक करके ग्रामीणों का हाथी से सावधानी बरतने अपील भी की जा रही है।