{"_id":"6923de2820f1880a100a3b79","slug":"miscreants-robbed-youth-on-bilaspur-urga-highway-and-fled-after-beating-him-half-to-death-in-korba-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लूट की रूह कंपा देने वाली वारदात: मृत समझकर छोड़ भागे बदमाश, लाठी, डंडे और बेल्ट से अधमरा होने तक पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लूट की रूह कंपा देने वाली वारदात: मृत समझकर छोड़ भागे बदमाश, लाठी, डंडे और बेल्ट से अधमरा होने तक पीटा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 09:56 AM IST
सार
बिलासपुर-उरगा भारतमाला हाईवे पर तरदा के पास पांच-छह बदमाशों ने पीड़ित को रोका, लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और जबरन पैसे ट्रांसफर कराए। बदमाश अधमरा छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर पीड़ित टोल प्लाजा पहुंचा और परिजनों ने अस्पताल भर्ती कराया।
विज्ञापन
पीड़ित प्रितेश मिर्झा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर-उरगा भारतमाला हाईवे पर एक बार फिर बदमाशों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। पांच से छह की संख्या में आए युवकों ने एक युवक का रास्ता रोककर बेरहमी से पिटाई की, मोबाइल, नकदी और कान की बाली लूट ली। इतना ही नहीं, जबरन फोन-पे से भी रकम ट्रांसफर कराई। युवक को अधमरा समझकर बदमाश मौके से फरार हो गए। किसी तरह होश आने पर पीड़ित युवक ने टोल नाका पहुंचकर मदद मांगी, जिसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos
यह सनसनीखेज घटना बिलासपुर-उरगा के बीच बने भारतमाला हाईवे पर तरदा के समीप हुई। पीड़ित प्रितेश मिर्झा (28), जो एलआईपीएल कंपनी में कार्यरत है, रविवार की शाम करीब 6 बजे पंतोरा से घर लौट रहा था। इसी दौरान हाईवे पर खड़े पांच-छह युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और पैसों की मांग करने लगे। जब प्रितेश ने रकम न होने की बात कही, तो बदमाश आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी, डंडे और बेल्ट से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लूटपाट और जबरन ट्रांजेक्शन
मारपीट के दौरान बदमाशों ने प्रितेश से उसके पास मौजूद नकदी, मोबाइल और कान की सोने की बाली छीन ली। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और उन्होंने प्रितेश के फोन-पे से भी जबरन रकम ट्रांसफर करा ली। इस बर्बर पिटाई के कारण प्रितेश बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर उसे मृत समझकर मौके से भाग निकले।
टोल नाके से मिली मदद
करीब आधे घंटे बाद जब प्रितेश को होश आया, तो उसने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पास के टोल प्लाजा तक पहुंचा। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसकी आपबीती सुनी और उसकी मदद से परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और देर रात घायल प्रितेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।