{"_id":"69230d0ba67f0bfdac092867","slug":"two-groups-of-bikers-fight-caught-on-cctv-chasing-and-beating-each-other-in-korba-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: बाइकर्स के दो गुटों में मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद, दौड़ा-दौड़ा कर एक-दूसरे की करते रहे पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: बाइकर्स के दो गुटों में मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद, दौड़ा-दौड़ा कर एक-दूसरे की करते रहे पिटाई
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 23 Nov 2025 08:10 PM IST
सार
कोरबा में किसी बात को लेकर उपजे विवाद पर दो गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। वे एक दूसरे पर लाठी, बेल्ट, डंडा व चूड़ा से हमला करने लगे। उन्होंने एक दूसरे की बाइक में भी तोड़फोड़ की।
विज्ञापन
बाइकर्स के दो गुटों में मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में किसी बात को लेकर उपजे विवाद पर दो गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। वे एक दूसरे पर लाठी, बेल्ट, डंडा व चूड़ा से हमला करने लगे। उन्होंने एक दूसरे की बाइक में भी तोड़फोड़ की। घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। उनके बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Trending Videos
घटना सीएसईबी पुलिस चौकी अन्तर्गत दशहरा मैदान बुधवारी में घटित हुई। आरा मशीन में रहने वाले राहुल महंत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक वह अपने दोस्त कार्तिक दास के साथ रात करीब 10.30 बजे सीएसईबी चौक से घर जा रहा था। इसी दौरान राहुल, हर्ष, बंटी और उनके साथियों ने राहुल महंत और उसके दोस्त को रोक लिया। उन्होंने रकम देने से मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने राहुल महंत की बाइक क्रमांक सीजी 12 एई 7830 में तोड़फोड़ की। इसी तरह सागर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक वह खाना खाकर अपने साथी के साथ घर के पास टहल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान पृथ्वी चौहान अपने साथियों के साथ पहुंचा। उन्होंने सागर यादव और उसके साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने सागर की बाइक में भी तोड़फोड़ की। खास बात तो यह है कि दोनों गुटों में हो रही मारपीट का वीडियो किसी ने तैयार कर लिया था, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में पुलिस दोनो पक्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।