सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   362 pieces of wood of various species recovered forest department team and police took action smugglers panick

कोरबा: विभिन्न प्रजाति की 362 नग लकड़ी बरामद, वन विभाग की टीम और पुलिस ने की कार्रवाई, तस्करों में हड़कप

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 23 Nov 2025 08:18 PM IST
सार

कोरबा में वन विभाग ने अपने कर्मचारियों के ऊपर हल्ला बोलने वाले लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएफओ कार्यालय से 6 तस्करों के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया था।

विज्ञापन
362 pieces of wood of various species recovered forest department team and police took action smugglers panick
विभिन्न प्रजाति की 362 नग लकड़ी बरामद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा में वन विभाग ने अपने कर्मचारियों के ऊपर हल्ला बोलने वाले लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएफओ कार्यालय से 6 तस्करों के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया था। जिसके आधार पर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान घर औ बाड़ी में छिपाकर रखे गए 362 नग विभिन्न प्रजाति की लकड़ी बरामद किया गया। आरोपियों के घर मिले लकड़ी की कीमत करीब 3 लाख 40 हजार रूपए आंकी गई है। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Trending Videos


कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। जिसकी निगरानी के लिए रामपुर के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी चमरू सिंह कंवर बीटगार्ड गजाधर सिंह राठिया के साथ जोगीपाली जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान मुड़धोवा पतरा जंगल से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। वे मौके पर पहुंचे, जहां ट्रैक्टर में लकड़ी लोड कर जा रहे तस्करों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया। उन्हें जबरिया अपने गांव ले जाकर बंधक बना लिया। गांव में वन कर्मियों ने मारपीट करते हुए जान लेने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद विभागीय अफसरों ने लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसकी शुरूआत तस्करों के घरों में तालाशी के साथ हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त बिलासपुर व कोरबा डीएफओ ने बनो की सुरक्षा के मद्देजनर कार्रवाई तेज करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसका पालन करते हुए जोगीपाली नवाडीह में रहने वाले 6 हमलावरों के घर तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी किया गया था। वन विभाग की टीम शनिवार की सुबह सर्च वारंट के साथ जोगीपाली नवाडीह पहुंची। टीम के साथ करतला पुलिस भी शामिल थी। टीम ने एक के बाद एक मनाराम पटेल, गनपत पटेल, पनडेवा लाल पटेल, भोला पटेल, अंकुश पटेल, गनेश्वर राठिया के घर व बाड़ी की  तलाशी ली। इस दौरान घर और बाड़ी से साल व खम्हार सहित विभिन्न प्रजाति के 362 नग कुल 5.488 घन मीटर इमारती लकड़ी बरामद किया गया। जिसे छिपाकर रखा गया था। वन विभाग द्वारा तलाशी के दौरान जप्त लकड़ी की कीमत 3 लाख 40 हजार रूपए आंकी गई है। खास बात तो यह है कि जिन घरों में वन विभाग की टीम ने दबिश दी उनमें अधिकांश वन कर्मियों पर हमला करने वाले लकड़ी तस्कर भी शामिल हैं। बहरहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

वन अफसरों ने जोगीपाली में लकड़ी तस्करों के घर दबिश देने 6 टीम गठित की थी। टीम में सभी 6 रेंज के 70 वन अधिकारी शामिल किए गए थे। जिसमें उपवन क्षेत्रपाल धमेन्द्र चौहान, सहनी राम राठिया, संजय केसकर, कांति कुमार कंवर, पवन सिंह कंवर, जितेन्द्र केसरवानी, सहित अन्य शामिल थे। इसके अलावा वन विभाग की टीम के साथ थाना प्रभारी करतला कृष्ण कुमार वर्मा मातहत अधिकारी व जवानों के साथ पहुंचे थे।

माखुरपानी में बडे पैमाने पर लकड़ी जब्त 
बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार को माखुरपानी में इमारती लकड़ी रखे जाने की सूचना मिली थी। रेंजर श्री सरकार ने आला अफसरों को मामले से अवगत कराया। डीएफओ प्रेमलता यादव के निर्देश व एसडीओ आशिष खेलवार के मार्गदर्शन में माखुरपानी निवासी तीजराम मंझवार के घर दबिश दी गई। इस दौरान उसके घर से बीजा प्रजाति के 70 नग चिरान, साल प्रजाति के 8 नग चौखट व 20 नग पाया जप्त किया गया। मामले में बन अपराध दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed