कोरबा: रेलवे स्टेशन में टला बड़ा हादसा, चलती ट्रेन में चढ़ते समय बाल-बाल बची महिला, पुलिस ने लगाई फटकार
कोरबा रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन के पहिये के नीचे आने से बाल बाल एक युवती बच गई नही तो जान भी जा सकती थी घटना के बाद स्टेशन में हड़कप मच गया और टी टी और रेलवे पुलिस ने जमकर फटकार लगाते हुए यात्रियों को समझाइस देने लगी।
विस्तार
कोरबा रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन के पहिये के नीचे आने से बाल बाल एक युवती बच गई नही तो जान भी जा सकती थी घटना के बाद स्टेशन में हड़कप मच गया और टी टी और रेलवे पुलिस ने जमकर फटकार लगाते हुए यात्रियों को समझाइस देने लगी। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 6 बज के 35मिंट में कोरबा से रायपुर जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से रायपुर के लिए रवाना हो रही थी इस दौरान दो सगी बहन दौड़ते हुए आई और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया बड़ी बहन तो चलती ट्रेन में चढ़ गए लेकिन छोटी बहन को रेलवे पुलिस वाले ने चढ़ने से मना किया जहां छोटी बहन को नीचे स्टेशन पर खड़ी देख बड़ी बहन चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी इस दौरान युवती चलती ट्रेन के पहिए के नीचे आने से बाल बाल बच गए। नहीं तो ट्रेन के पहिए के नीचे आ सकती थी।सभी की नजरे इस युवती पर थी मौके पर मौजूद लोगों ने और रेलवे पुलिस के अलावा टीटी ने युवती को जमकर फटकार लगाते हुए लोगों को समझाइए देने लगी।
यही नहीं एक परिवार और था जो 1 साल की मासूम बच्ची को लेकर उसकी मां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी जिसे रेलवे पुलिस वालों ने रोका और परिवार को समझाइए की चलती ट्रेन में ना चले नहीं तो जान भी जा सकती है। ऐसे कई लोग थे जो ट्रेन छूटने के बाद स्टेशन पहुंच रहे थे और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रेलवे आरपीएफ पुलिस की नजर बने हुई थी और लोगों को रोका जा रहा था लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग अपनी हरकतों से बात नहीं आए और चढ़ गए। युवती कोरबा के रहने वाले हैं और रायपुर जाने के लिए दोनों बहन स्टेशन आई हुई थी
कोरबा रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया रेलवे पुलिस के द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोगों को समय-समय पर रेलवे संबंधित जानकारी भी दी जाती है वही लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों को सूचना दी जाती है की चलती ट्रेन में ना चढ़े वही सावधानी से यात्रा करें इसके अलावा समय से पहले स्टेशन पहुंचे इन सब बातों को यात्रियों समझाइए दी जाती है।