{"_id":"6921c3378fee7d44100f9b96","slug":"a-newlywed-woman-hanged-herself-due-to-domestic-strife-family-members-accused-her-in-laws-of-harassment-in-kor-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: घरेलू कलह के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने सास-ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: घरेलू कलह के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने सास-ससुर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 22 Nov 2025 08:08 PM IST
सार
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमरिया पारा बस्ती में एक नवविवाहित ने घर पर लोहे के एंगल में फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
नवविवाहिता ने की आत्महत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमरिया पारा बस्ती में एक नवविवाहित ने घर पर लोहे के एंगल में फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।वही मृतिका के परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मधु सुर्यवंशी मूलतः जांजगीर जिले के खोखरा गांव की रहने वाली थी जहां उसने कोरबा अमरिया पर निवासी अरुण कोसले से 9 माह पहले ही दोनो ने लव मैरिज की थी।
Trending Videos
मधु सूर्यवंशी भाग कर शादी करने के बाद वह दोबारा अपने घर नहीं गई अरुण के घर पर परिवार के साथ रहती थी शनिवार की सुबह लगभग 11:00 बजे मधु फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर सास ससुर मौजूद थे वही पति टीपी नगर क्षेत्र में गैरेज में मिस्त्री का काम करता है जहां काम करने गया हुआ था उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी तब मौके पर पहुंचा और इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को मानिकपुर चौकी पुलिस ने इस मामले में जांच के तहसीलदार को मौके पर बुलाया और उनके समक्ष आगे की कार्यवाही शुरू की गई। इस घटना की सूचना मिलते हैं मृतिका मधु के परिजन कोरबा पहुचे और उन्होंने मृतिका के सास ससुर पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाए
विज्ञापन
विज्ञापन
मधु की मां अंबिका बाई ने बताया की चार बेटियों में सबसे छोटी थी और कोरबा अपने दीदी के घर आई थी इस दौरान उसे युवक से संपर्क हुआ और शादी कर ली। शादी के बाद उसकी बेटी से फोन पर बात होता था तब बताती थी कि उसके साथ ससुर लव मैरिज किये हो कुछ सामान लेकर नहीं आई है ऐसे कह कर बात-बात पर ताना माला करती थी जिसके चलते वह परेशान रहती थी और उनकी प्रताड़ना से ही आज उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह उसकी सास के साथ चाय बनाने को लेकर कहां सुनी हुई थी इसके बाद यह कदम उसने उठाया है।