{"_id":"68cccb75cb16eaeb9d071b28","slug":"administrative-negligence-in-balod-district-deputy-engineer-transferred-two-months-after-death-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: दो महीने पहले उप अभियंता की हो गई थी मौत, अब आया ट्रांसफर आदेश; विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: दो महीने पहले उप अभियंता की हो गई थी मौत, अब आया ट्रांसफर आदेश; विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:48 AM IST
विज्ञापन

Balod News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बालोद जिले से प्रशासनिक लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ऐसा तबादला आदेश जारी कर दिया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। विभाग ने जिस उप अभियंता का ट्रांसफर नगर पंचायत तुमगांव कर दिया, उनकी मौत दो महीने पहले ही हो चुकी थी।

दल्लीराजहरा नगर पालिका में पदस्थ रहे उप अभियंता योगानंद सोम की मौत दो महीने पहले हुई थी। इसके बावजूद विभाग उनकी फाइलों और रिकॉर्ड्स को अपडेट करने में नाकाम साबित हुआ और जिंदा मानकर ट्रांसफर आदेश थमा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में जब हकीकत सामने आई तो यह बड़ी प्रशासनिक चूक सबके सामने आ गई। मामले ने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लापरवाही का खुलासा होते ही विभाग ने आनन-फानन में ट्रांसफर आदेश को संशोधित कर लिया, लेकिन यह घटना सिस्टम की लापरवाह और फाइलों पर आंख मूंदकर चलने वाली कार्यशैली को उजागर कर गई।