Top Jobs Of The Week: सरकारी नौकरी की इच्छा किसकी नहीं होती। देश के हर धर में कहीं न कहीं कोई न कोई शख्स आपको सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करता मिल जाएगा। अक्सर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं को तलाश होती है तो बस एक बेहतर मौके की। अमर उजाला आपको हमेशा ही विभिन्न भर्तियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाता रहा है। आज इसी कड़ी में हम लेकर आए हैं, हफ्ते की पांच बड़ी भर्तियां, जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
डाक विभाग में 38 हजार से भी अधिक पदों पर निकली है भर्ती
इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 38,926 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत दो मई 2022 से हो गई है और उम्मीदवार पांच जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर संबंधित पद के लिए आवेदन कर होगा।
एसएससी ने जारी की दो हजार से अधिक पदों पर भर्तियां
कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने फेज-10 के तहत हजारों पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पूरा कर सकते हैं। एसएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून, 2022 को निर्धारित की है। भर्ती के माध्यम से कुल 2065 रिक्तियां जारी की गई हैं।
ओडिशा में नर्सिंग अधिकारी के 4 हजार से अधिक पदों पर निकलीं भर्तियां
ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने नर्सिंग अधिकारी के हजारों पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 मई, 2022 से शुरू कर दी गई है। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून, 2022 को निर्धारित की है।
स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां
भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार अपना आवेदन भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर कर सकते हैं। बैंक ने आवेदन की आखिरी तारीख 17 मई, 2022 को निर्धारित की है। इस भर्ती के माध्यम से बैंक द्वारा कुल 35 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।