{"_id":"5c9df546bdec2213f22d2934","slug":"ugc-net-2019-last-date-to-apply-for-application-know-more-details-sarkari-naukri","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UGC Net 2019: आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UGC Net 2019: आवेदन की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Fri, 29 Mar 2019 04:06 PM IST
विज्ञापन
कल यानी 30 मार्च को यूसीजी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) के लिए जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने का आखिरी दिन है। सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप की भूमिका के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए NET आयोजित किया जाता है। इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख, प्राधिकरण, वेबसाइट - ntanet.nic.in का संचालन कर सकते हैं और अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
Trending Videos
जून 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई, जैसा कि पहले बताया गया था। एनटीए 20 से 28 जून, 2019 तक परीक्षा आयोजित करने वाला है। उम्मीदवारों को 200 अंकों की एक ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होना है जो विषय, शोध और शिक्षक योग्यता में उम्मीदवार के ज्ञान का परीक्षण करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
UGC NET 2019 के लिए आवेदन कैसे करें-
- एनटीए यूजीसी नेट वेबसाइट पर जाएं।
- सक्रिय होते ही होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग-इन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
- लॉग-इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते हुए, शेष आवेदन को संसाधित करें और इसे सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रस्तुत आवेदन का एक प्रिंट आउट लें।
एनटीए ने इस वर्ष से यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एक नया पाठ्यक्रम पेश किया है। इस लिंक में सभी विषयों के सिलेबस को एक्सेस किया जा सकता है। पेज खोलने के बाद, उम्मीदवार संबंधित विषय के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिसके लिए वे दिखाई दे रहे हैं।
विज्ञापन
UP Board Class 10th Result 2019 और UP Board Class 12th Exam Result 2019 से संबंधित हर खबर पाइए। परीक्षाओं का सबसे तेज परिणाम देखने के लिए यहां रजिस्टर करें।