सब्सक्राइब करें

TS SET 2019 प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, लें पूरी डिटेल्स

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: Jaya Tripathi Updated Fri, 29 Mar 2019 03:39 PM IST
विज्ञापन
TS SET 2019 Admission  Application Process Begins for Various Courses Apply Now Sarkari naukri

TS-SET 2019 परीक्षा, उस्मानिया विश्वविद्यालय TS-SET या तेलंगाना राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा राज्य में सहायक प्रोफेसरों के लिए पात्रता परीक्षा है। TS-SET का परीक्षा 5 और 6 जुलाई, 2019 को आयेाजित कराई जाएगी। आवेदन फॉर्म 27 मार्च, 2019 (बुधवार) से आधिकारिक वेबसाइटों - osmania.ac.in या telanganaset.org पर उम्मीदवारों को उपलब्ध हो जाएंगे।



यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) माध्यम में आयोजित की जाएगी। सीबीटी परीक्षा से पहले यह लिखित परीक्षा पर आधारित आयोजित की गई थी। परीक्षा में अभी भी दो चरण होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर I 50 प्रश्नों के साथ 100 अंकों का होगा और पेपर II 200 अंकों के लिए 100 प्रश्नों का होगा। दोनों को प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 
 

Trending Videos
TS SET 2019 Admission  Application Process Begins for Various Courses Apply Now Sarkari naukri

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 27 मार्च, 2019
बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 अप्रैल, 2019
विलंब शुल्क के साथ 1500 रूपये/- के साथ पंजीकरण शुल्क: 04 मई, 2019
विलंब शुल्क के साथ 2000 रूपये/- के साथ पंजीकरण शुल्क: 14 मई, 2019
विलंब शुल्क के साथ रु। 3000 रूपये/- के साथ पंजीकरण शुल्क: 24 मई, 2019
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 25 जून, 2019
परीक्षा की तिथि: 5, 6 और 8 जुलाई, 2019

विज्ञापन
विज्ञापन
TS SET 2019 Admission  Application Process Begins for Various Courses Apply Now Sarkari naukri
आवेदन शुल्कः

ओसी वर्ग के लिएः 1200 रूपये/-
पिछ़डी जाति के लिए: 1000 रूपये/-
एसी/एसटी/निःशक्तजन व अन्य वर्ग के लिए: 700 रूपये/-देय होंगे।

 
TS SET 2019 Admission  Application Process Begins for Various Courses Apply Now Sarkari naukri

TSSET ऐसे करें आवेदन-

  • आधिकारिक वेबसाइट, telanganaset.org पर जाएं।
  • होमपेज पर TSSET 2019 आवेदन पत्र वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • लॉग-इन करने के लिए पंजीकरण संख्या का उपयोग करें।
  • फॉर्म भरें और एक अपनी फोटो को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़े।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed