सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   NLC Recruitment 2025: 575 Apprentice Vacancies Announced for Diploma and Degree Holders

NLC Recruitment 2025: एनएलसी में निकलीं अप्रेंटिस की 575 नौकरियां, डिप्लोमा और डिग्री वाले कर सकते हैं आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 21 Dec 2025 02:54 PM IST
सार

NLC Vacancy 2025: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस भर्ती के तहत 575 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञापन
NLC Recruitment 2025: 575 Apprentice Vacancies Announced for Diploma and Degree Holders
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NLC Vacancy 2025: एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने प्रशिक्षण वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक और तकनीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में कुल 575 रिक्त पद शामिल हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार से 2 जनवरी 2026 तक एनएलसी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

अनुशासन स्नातक प्रशिक्षु तकनीशियन प्रशिक्षु
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 94 57
विद्युत अभियंत्रण 93 66
असैनिक अभियंत्रण (सिविल) 34 15
इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग 14 10
केमिकल इंजीनियरिंग 9 -
खनन अभियांत्रिकी 49 32
कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग 49 13
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग 9 10
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) 6 0
चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी - 5
खानपान प्रौद्योगिकी एवं होटल प्रबंधन - 5
फार्मेसिस्ट - 5
कुल 357 218

कौन कर सकता है आवेदन?

स्नातक प्रशिक्षु पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक डिग्री होना जरूरी है। वहीं, तकनीशियन प्रशिक्षु पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।

इस भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल या पुडुचेरी राज्य से संबंधित हों। अन्य राज्यों के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते।

उम्मीदवारों की आयु सीमा शिक्षुता नियमों के अनुसार तय की जाएगी। इसके अलावा, यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने पहले एनएलसी इंडिया लिमिटेड या किसी अन्य संस्थान में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो।

कितना मिलेगा वेतन?

एनएलसी इंडिया लिमिटेड की अप्रेंटिस भर्ती 2025 में चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने तय वजीफा दिया जाएगा। स्नातक प्रशिक्षु को हर महीने 15,028 रुपये मिलेंगे, जिसमें से 4,500 रुपये सरकार की ओर से डीबीटी के जरिए दिए जाएंगे।

वहीं तकनीशियन प्रशिक्षु को हर महीने 12,524 रुपये का वजीफा मिलेगा, जिसमें 4,000 रुपये सरकार का हिस्सा शामिल होगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे होगा चयन

एनएलसी इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। चयन में उम्मीदवार की डिग्री या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को देखा जाएगा। यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र में अधिक उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर Career/Apprentice Recruitment 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पहले नया रजिस्ट्रेशन (New Registration) करें और आवश्यक जानकारी भरें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरण एक बार अच्छे से जांच लें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed