RRB NTPC 2025: एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीएटी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 28 दिसंबर को होगा एग्जाम
RRB NTPC 2025 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीएटी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर को किया जाएगा।
विस्तार
RRB NTPC 2025 Graduate Level CBAT: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आयोजित होने वाली आरआरबी एनटीपीसी 2025 सीबीएटी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। यह सुविधा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दी गई है जिन्होंने दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा पास की है। उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र के आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शहर सूचना पर्ची देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएटी परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।
शहर की सूचना पर्ची के जरिए उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में निर्धारित किया गया है। हालांकि, यह पर्ची एडमिट कार्ड नहीं होती, इसलिए इसके आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले सीबीएटी एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दी गई जानकारी को ध्यान से जांच लें और परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।
शहर सूचना पर्ची में ये विवरण होंगे शामिल
शहर सूचना पर्ची में कुछ बुनियादी विवरण शामिल होते हैं, जैसे उम्मीदवार का नाम और पंजीकरण संख्या, परीक्षा की तिथि, परीक्षा शहर और जिस पद के लिए आवेदन किया गया है।
हालांकि, परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी निर्देश केवल एडमिट कार्ड में ही दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि शहर सूचना पर्ची सिर्फ जानकारी के लिए होती है और इसे अंतिम प्रवेश पत्र नहीं माना जाता।
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
RRB NTPC CBAT शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- जिस आरआरबी क्षेत्र से आपने आवेदन किया है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “RRB NTPC CBAT 2025 City Intimation Slip” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण संख्या (Registration Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर आपकी परीक्षा शहर की जानकारी दिखाई देगी।
- शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।