{"_id":"694800293362ac25140dabdd","slug":"4-44-lakh-rupees-were-withdrawn-from-the-account-by-sending-a-photo-of-a-road-accident-on-whatsapp-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: व्हाट्सएप पर हादसे की फोटो भेज खाते से उड़ा दिए 4.44 लाख रुपये, ठग अपना रहे हैरान करने वाले तरीके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: व्हाट्सएप पर हादसे की फोटो भेज खाते से उड़ा दिए 4.44 लाख रुपये, ठग अपना रहे हैरान करने वाले तरीके
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:51 PM IST
सार
साइबर फ्रॉड करने वाले ठग लोगों को ठगने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं। वो लोगों को कॉल कर फोटो क्लिक करने के लिए कहते हैं और फिर उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा देते हैं।
विज्ञापन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
साइबर ठगों ने शहर के एक व्यक्ति को सड़क हादसे की फर्जी सूचना देकर व्हाट्सएप पर एक फोटो भेज दी। फोटो देखने के लिए जैसे ही युवक ने क्लिक किया उसका फोन हैक हो गया। कुछ ही देर में ठग ने बैंक खाते से 4.44 लाख रुपये ले उड़े। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल की मदद से छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
गल्ला मंडी निवासी प्रशांत वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। बात करने वाले ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की जेब से प्रशांत का पहचान पत्र व मोबाइल नंबर निकला है। यह सुनते ही प्रशांत घबरा गए। उधर से एक फोटो भेजी गई। प्रशांत ने फोटो डाउनलोड करने के लिए जैसे ही क्लिक किया धड़ाधड़ भुगतान होने लगे। प्रशांत का बैंक खाता खाली करते हुए ठगों ने 4.44 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस के अनुसार, एपीके फाइल के द्वारा ऐसी ठगी की जा रही है। इस फाइल को खोलते ही साइबर अपराधियों को मोबाइल का एक्सेस मिल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सीएम योगी की लघु व सीमांत किसानों को बड़ी सौगात, अब सिर्फ छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
ये भी पढ़ें - वर्टिकल में अफसरों को फर्जी रिपोर्ट दे रहे कर्मी और इंजीनियर, कनेक्शन के लिए भटक रहे आवेदक
नौकरी के नाम पर ब्रेनवॉश कर खाता कर दिया खाली
शहर के मोहल्ला सत्यप्रेमीनगर निवासी कृष्णाकर द्विवेदी के अनुसार, उनके टेलीग्राम अकाउंट पर पार्ट टाइम जॉब से संबंधित एक संदेश आया। संदेश में कुछ टास्क पूरे करने पर मोटी कमाई का लालच दिया गया। बातचीत के दौरान उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा और वे ठगों की बातों में आकर लगातार भुगतान करते चले गए। जब खाते से पैसे निकलने का अहसास हुआ, तब तक ठग संपर्क तोड़ चुके थे। बताया कि उनका ब्रेनवॉश कर ठगी की गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।
लालच में न आएं: एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर जा रही है। लोगों ने अपील है कि सोशल मीडिया व मैसेजिंग ऐप्स पर आने वाले पार्ट टाइम जॉब, टास्क और निवेश से जुड़े लालच में न आएं। किसी भी अनजान लिंक, कॉल या खाते में पैसे ट्रांसफर मत करें। एपीके फाइल का विशेष ध्यान रखे।
