UP: 26 दिसंबर से बढ़ने जा रहा है ट्रेनों का किराया, दिल्ली और मुंबई का अब होगा इतना टिकट; इन पर नहीं होगा असर
Train fares increased: पूरे भारत की ट्रेनों में सामान्य क्लास का किराया 26 दिसंबर से बढ़ने जा रहा है। यहां किराया 215 किमी से ऊपर प्रभावी होगा।
विस्तार
ट्रेनों का किराया 26 दिसंबर से बढ़ जाएगा। लखनऊ से मुंबई तक के किराए में 30 रुपये तक तथा लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का किराया 10 रुपये तक महंगा हो जाएगा। मासिक सीजनल टिकट(एमएसटी) की दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से रविवार को किराए में वृद्घि की घोषणा की गई। रेलवे बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक साधारण श्रेणी में 215 किमी दूरी तक कोई किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है। जबकि 215 किमी से अधिक दूरी पर एक पैसा प्रतिकिमी की दर से वृद्घि होगी। मेल-एक्स्प्रेस नॉन एसी बोगियों में दो पैसे प्रतिकिमी की दर व एसी क्लास में भी दो पैसे प्रति किमी की बढोत्तरी होगी। इसी क्रम में लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेनों के किराए में वृद्घि होगी।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में अधिकतम किराया दस रुपये, मुंबई का किराया 30 रुपये तक, जम्मूतवी का किराया 25 रुपये व चंडीगढ़ का किराया 13 रुपये तक बढ़ जाएगा। बढोत्तरी 26 दिसंबर से लागू होगी। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल की फर्स्ट एसी, सेकेंड, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी व स्लीपर का किराया अभी 1970 रुपये, 1180 रुपये, 845 रुपये, 758 रुपये व 330 रुपये है, जो बढ़कर 1980, 1190, 855, 795 व 340 रुपये हो जाएगा। ऐसे ही शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया अभी 2165 रुपये व 1405 रुपये है, जो बढ़कर 2176 रुपये व 1416 रुपये हो जाएगा। दिल्ली तक की दूरी 512 किमी है।
30 रुपये महंगी होगी पुष्पक
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्स्प्रेस की फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर का किराया अभी 4075 रुपये, 2415 रुपये, 1695 रुपये, 650 रुपये है, जो बढ़कर 4105 रुपये, 2444 रुपये, 1724 रुपये व 679 रुपये हो जाएगा। ऐसे ही लखनऊ से चंडीगढ़ का किराया फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर में अभी 2480 रुपये, 1490 रुपये, 1060 रुपये व 405 रुपये है, जो बढ़कर क्रमशः 2493 रुपये, 1503 रुपये, 1073 रुपये एवं 418 रुपये हो जाएगा। लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस का किराया फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी व स्लीपर में अभी 3205 रुपये, 1905 रुपये, 1350 रुपये, 515 रुपये है, जो बढ़कर 3230 रुपये, 1930 रुपये, 1375 रुपये एवं 540 रुपये हो जाएगा।
