{"_id":"69481e0bf14cd2f2500fdcfa","slug":"up-state-cabinet-meeting-on-monday-several-proposals-including-supplementary-budget-may-be-approved-know-th-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश की कैबिनेट बैठक सोमवार को, अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी; जानिए डिटेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश की कैबिनेट बैठक सोमवार को, अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी; जानिए डिटेल
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 21 Dec 2025 09:49 PM IST
सार
UP Cabinet meeting: यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को होगी। इस बैठक में अनुपूरक बजट संबंधी कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
विज्ञापन
योगी कैबिनेट की बैठक सोमवार को।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें अनुपूरक बजट समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। निवेश और विभिन्न विकासपरक योजनाओं संबंधी प्रस्तावों पर भी विचार होगा।
Trending Videos
अनुपूरक बजट में बुनियादी ढांचे से जुड़े विभागों को प्राथमिकता
प्रदेश सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2025–26 का पहला अनुपूरक बजट सोमवार को विधानसभा में पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक इस अनुपूरक बजट में बुनियादी ढांचे से जुड़े विभागों को प्राथमिकता दी जा सकती है। लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, शहरी विकास, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों को अतिरिक्त बजट मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस आधुनिकीकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुपूरक बजट एक्सप्रेसवे, सड़कों और पुलों का निर्माण, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, ग्रामीण पेयजल योजनाओं, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद, साथ ही विद्यालयों के अधोसंरचना विकास पर खर्च होगा। इसके अलावा सामाजिक कल्याण योजनाओं, कृषि योजनाओं और रोजगार सृजन कार्यक्रमों के लिए भी अतिरिक्त राशि दी जा सकती है।
