{"_id":"69480f1cc1fbb3553b0b1103","slug":"up-akhilesh-said-one-country-one-business-is-a-dangerous-agenda-of-bjp-neither-pda-nor-farmers-will-be-hear-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: अखिलेश बोले एक देश-एक कारोबारी भाजपा का खतरनाक एजेंडा, न तो पीडीए की सुनी जाएगी न किसान की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: अखिलेश बोले एक देश-एक कारोबारी भाजपा का खतरनाक एजेंडा, न तो पीडीए की सुनी जाएगी न किसान की
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:45 PM IST
सार
Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा भविष्य में एक देश-एक कारोबारी का एजेंडा चाहती है।
विज्ञापन
अखिलेश यादव
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एक देश-एक कारोबारी भाजपा सरकार का गोपनीय एजेंडा है। एक का धंधा, एक से चंदा के सिद्धांत पर चलते हुए भाजपा हर कारोबार को कुछ एक हाथों में ही समेट देना चाहती है।
Trending Videos
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि किसी भी क्षेत्र में एकाधिकार की भावना घातक साबित होती है, फिर वो चाहे राजनीतिक क्षेत्र हो, आर्थिक या सामाजिक वर्चस्व का क्षेत्र। आज भाजपा सरकार जिस तरह से किसी न किसी बहाने से अन्य औद्योगिक घरानों को खत्म करके सभी आर्थिक गतिविधियों को अपने गिने-चुने लोगों के हाथों में देने के लिए आमादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि एकाधिकारवादी कंपनियों के फायदे के लिए हर नियम-कानून बदला जाएगा। उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली की जाएगी। श्रमिकों का कम धन-अधिक श्रम के उत्पीड़नकारी फार्मूले के तहत और शोषण किया जाएगा। न किसान की सुनी जाएगी और न पीडीए समाज की।
सपा अध्यक्ष ने किया अरावली को बचाने का आह्वान
अखिलेश यादव ने एक संदेश में कहा है कि बची रहे जो अरावली, तो दिल्ली रहे हरीभरी। उन्होंने कहा कि अरावली को बचाना कोई विकल्प नहीं है, बल्कि ये तो संकल्प होना चाहिए। मत भूलिए कि अरावली बचेगी तो ही एनसीआर बचेगा। अरावली को बचाना अपरिहार्य है, क्योंकि यह दिल्ली और एनसीआर के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच है या कहें कि एक क़ुदरती ढाल है। अरावली ही दिल्ली के ओझल हो चुके तारों को फिर से दिखा सकती है, पर्यावरण को बचा सकती है।
