{"_id":"5c9dd90bbdec2213f754f44c","slug":"bssc-recruitment-2019-know-how-to-apply-for-326-variou-posts-sarkari-naukri","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, लेकिन जान लें अंतिम तिथि है कल","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, लेकिन जान लें अंतिम तिथि है कल
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: Jaya Tripathi
Updated Fri, 29 Mar 2019 03:27 PM IST
विज्ञापन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग, ने स्टेनोग्राफर के कई पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वे कुल 326 पदों के लिए 30 मार्च, 2019 2019 तक ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।
Trending Videos
पदों का विवरणः
| पदों का नाम | पदों की संख्या | वेतन |
| स्टेनोग्राफर | 326 | 5200 - 20200 रूपये/- ग्रेड पे - 2400/-
|
| अनुसूचित जाति | 60 | |
| अनुसूचित जनजाति | 04 | |
| अत्यन्त पिछड़ा वर्ग | 70 | |
| पिछड़ा वर्ग | 43 | |
| पिछड़ा वर्ग की महिला | 09 | |
| अनारक्षित | 104 |
विज्ञापन
विज्ञापन
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की प्रारंभ तिथिः 07 मार्च, 2019
आवेदन की अंतिम तिथिः 30 मार्च, 2019
शैक्षिक योग्यताः
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण हो व आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण और कंप्यूटर बेसिक/बर्डस प्रोसेसिंग का ज्ञान प्राप्त होना हो।
सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन की प्रारंभ तिथिः 07 मार्च, 2019
आवेदन की अंतिम तिथिः 30 मार्च, 2019
शैक्षिक योग्यताः
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण हो व आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण और कंप्यूटर बेसिक/बर्डस प्रोसेसिंग का ज्ञान प्राप्त होना हो।
सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
आयु सीमाः
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष, श्रेणीयों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष, श्रेणीयों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
विज्ञापन
आवेदन शुल्कः
सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 600 रूपये/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए -150 रूपये/-
बिहार राज्य के बाहत के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 600 रूपये/-
सभी श्रेणी के निःशक्तजन के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति के समान - 150 रूपये/-
सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 600 रूपये/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए -150 रूपये/-
बिहार राज्य के बाहत के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए- 600 रूपये/-
सभी श्रेणी के निःशक्तजन के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति के समान - 150 रूपये/-
सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।