{"_id":"5c9db9e3bdec22141c6e6b51","slug":"uppsc-2019-know-how-to-apply-for-many-posts-sarkari-jobs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"उत्तर प्रदेश में हो रही भर्तियां, पार करनी होगी ये परीक्षा और कमाए 25 लाख प्रति वर्ष","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
उत्तर प्रदेश में हो रही भर्तियां, पार करनी होगी ये परीक्षा और कमाए 25 लाख प्रति वर्ष
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Fri, 29 Mar 2019 12:09 PM IST
विज्ञापन
UPPSC Recruitment 2019 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि 16 कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर रिक्ति के लिए आवेदन निकाले गए हैं। नौकरी से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
Trending Videos
आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क का ऐसे करें भुगतान-
- सामान्य और ओबीसी के लिए रु. 225 / -
- एससी, एसटी के लिए रु. 105 / -
- PH उम्मीदवारों के लिए रु. 25 / -
आवेदन शुल्क का ऐसे करें भुगतान-
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
महत्वपूर्ण तिथियां-
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 28 मार्च 2019
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2019
- अंतिम जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2019 जमा करें
UPPSC रिक्ति कैसे आवेदन करें-
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPSC की वेबसाइट (https://uppsc.up.nic.in) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Add नंबर: A-1 / E-1/2019
- नौकरी का स्थान: उत्तर प्रदेश
- चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
विज्ञापन