{"_id":"6948e62341b93fecf6082ae4","slug":"effect-of-cold-two-days-leave-for-children-from-nursery-to-8th-this-will-be-the-timing-for-classes-9th-to-12-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ठंड का असर: नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की दो दिन की छुट्टी, नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का ये रहेगा समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठंड का असर: नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की दो दिन की छुट्टी, नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का ये रहेगा समय
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि मेरठ में ठंड और सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है। छोटे बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए 23 दिसंबर तक का अवकाश किया गया है।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
शीतलहर और कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने मेरठ में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में 22 और 23 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। आठवीं से ऊपर की कक्षाएं चलती रहेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिले के सभी परिषदीय, राजकीय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों व संस्कृत माध्यमिक स्कूलों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का दो दिन का अवकाश रहेगा। कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी। इस अवधि में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे। 24 दिसंबर को विद्यालय यथावत खुलेंगे।
Trending Videos
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि जिले के सभी परिषदीय, राजकीय, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों व संस्कृत माध्यमिक स्कूलों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का दो दिन का अवकाश रहेगा। कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी। इस अवधि में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे। 24 दिसंबर को विद्यालय यथावत खुलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगम ढाई ओर मेरठ छावनी एक घंटा लेट रही
कोहरे का असर रेल यातायात पर हो रहा है। प्रयागराज सूबेदारगंज से चलकर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस समय से काफी विलंब से चल रही है। रेवाड़ी से मेरठ आने वाली छावनी पैसेंजर ट्रेन भी काफी लेट है। सूबेदारगंज से मेरठ आने वाली ट्रेन रद्द रही और यात्री परेशान रहे।
कोहरे की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शनिवार को प्रयागराज से चलकर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14163 मेरठ सिटी स्टेशन पर सुबह 6:25 बजे की बजाय ढाई घंटे देरी से 9:00 बजे पहुंची। शहीद कैप्टन तुषार महानज उधमपुर ट्रेन संख्या 22431 सूबेदारगंज स्टेशन पर ही रदद रही। मेरठ छावनी पैसेंजर भी एक घंटा लेट रही।
कोहरे का असर रेल यातायात पर हो रहा है। प्रयागराज सूबेदारगंज से चलकर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस समय से काफी विलंब से चल रही है। रेवाड़ी से मेरठ आने वाली छावनी पैसेंजर ट्रेन भी काफी लेट है। सूबेदारगंज से मेरठ आने वाली ट्रेन रद्द रही और यात्री परेशान रहे।
कोहरे की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शनिवार को प्रयागराज से चलकर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14163 मेरठ सिटी स्टेशन पर सुबह 6:25 बजे की बजाय ढाई घंटे देरी से 9:00 बजे पहुंची। शहीद कैप्टन तुषार महानज उधमपुर ट्रेन संख्या 22431 सूबेदारगंज स्टेशन पर ही रदद रही। मेरठ छावनी पैसेंजर भी एक घंटा लेट रही।
