{"_id":"6948de81d9af88ea380a603c","slug":"meerut-weather-today-life-affected-due-to-dense-fog-danger-on-roads-due-to-low-visibility-vehicles-crawling-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, दृश्यता कम होने से सड़कों पर खतरा, हाईवे पर रेंग रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, दृश्यता कम होने से सड़कों पर खतरा, हाईवे पर रेंग रहे वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 22 Dec 2025 11:30 AM IST
सार
वेस्ट यूपी में सुबह और रात के समय घना कोहरा छा रहा है। दिन में सूरज के दर्शन कम ही हो रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, ठंड भी बढ़ेगी।
विज्ञापन
कोहरा। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में घने कोहरे का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार तड़के से ही कोहरे की घनी चादर छाई रहने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर दृश्यता कम होने से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों, मुख्य मार्गों और ग्रामीण सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर दृश्यता 30 से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे वाहनों की गति धीमी रही और जाम की स्थिति बनी रही। कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बढ़ती ठंड और दिनभर धूप न निकल पाने से ठिठुरन और बढ़ गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। फिलहाल कोहरे से राहत मिलने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे फॉग लाइट का प्रयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अत्यधिक सावधानी के साथ वाहन चलाएं। साथ ही आमजन से ठंड से बचाव के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की गई है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि आगामी 24 से 48 घंटे तक घना कोहरा छाया रहेगा, ठंड से बचाव का ध्यान रखें, जरूरतमंद लोग ही घरों से बाहर निकलें, मॉर्निंग वॉक बंद कर दें।
ये भी देखें...
Meerut: कुत्ते के काटने के तीन दिन के अंदर ही व्यक्ति की मौत, परिजन बोले- जिला अस्पताल में नहीं लगाई वैक्सीन
ये भी देखें...
Meerut: कुत्ते के काटने के तीन दिन के अंदर ही व्यक्ति की मौत, परिजन बोले- जिला अस्पताल में नहीं लगाई वैक्सीन
