{"_id":"69485d0ca8b6bbd808093974","slug":"namo-bharat-employee-sacked-for-filming-a-couple-in-love-meerut-news-c-14-1-mrt1005-1059885-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला कर्मचारी बर्खास्त, प्रेमी युगल की तलाश तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला कर्मचारी बर्खास्त, प्रेमी युगल की तलाश तेज
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:18 AM IST
सार
दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही नमो भारत ट्रेन में प्रेमी युगल का अत्यंत आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो को वायरल करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
विज्ञापन
नमो भारत
- फोटो : mrt
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-मेरठ के बीच संचालित नमो भारत ट्रेन में प्रेमी युगल की आपत्तिजनक हरकतों का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में एनसीआरटीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। वीडियो बनाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ट्रेन में सतर्कता बढ़ा दी गई है। एनसीआरटीसी जल्द ही यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष शिविर भी आयोजित करेगा।
Trending Videos
शनिवार को नमो भारत ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही ट्रेन में एक प्रेमी युगल की आपत्तिजनक गतिविधियां नजर आ रही थीं। मामला सुर्खियों में आने पर एनसीआरटीसी तथा पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस वीडियो के आधार पर प्रेमी युगल की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि मोदीनगर और मुरादनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। संबंधित तथ्यों को खंगाला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चिंता जताई है। ट्रेन यात्री सतीश कुमार ने बताया कि दिल्ली तक के सफर में अधिकांश यात्री इसी घटना पर चर्चा करते रहे। उन्होंने कहा कि नमो भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसमें जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा रहता है। ऐसे में इस तरह की घटना से यात्रियों की भावना आहत हुई है।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि वीडियो बनाने वाला ठेकेदार का कर्मचारी पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से जनजागरूकता शिविर लगाए जाएंगे और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
ये भी देखें...
UP: ये हैं मेरठ के 22 ब्लैक स्पॉट, कोहरे में यहां से गुजरें तो वाहन की रफ्तार कर लें धीमी और हो जाएं सावधान
ये भी देखें...
UP: ये हैं मेरठ के 22 ब्लैक स्पॉट, कोहरे में यहां से गुजरें तो वाहन की रफ्तार कर लें धीमी और हो जाएं सावधान
