UPPCS Prelims Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे मशहूर और प्रतिष्ठित पीसीएस-2025 की प्रारंभिक परीक्षा कल यानी 12 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का मकसद उम्मीदवारों की ज्ञान की व्यापकता, विश्लेषणात्मक कौशल और समसामयिक घटनाओं की समझ को परखना होता है। कल केवल आपके ज्ञान का नहीं, बल्कि धैर्य, संयम और मानसिक संतुलन का भी इम्तिहान है।
इसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं, इसलिए छोटी-छोटी गलतियां आपकी सफलता की राह में बाधा बन सकती हैं। असल परीक्षा तो आखिरी क्षणों में ही होती है, जब आपकी तैयारी लगभग पूरी हो, पर आत्मविश्वास डगमगाने लगे। ऐसे में, कुछ बातों का ख्याल रखकर आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
2 of 6
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
मॉक नहीं, ट्रेंड टेस्ट करें
परीक्षा के एक दिन पहले नया मॉक टेस्ट देना गलत है। अगर बहुत मन हो, तो आप पुराने प्रश्न-पत्रों का ट्रेंड देखकर प्रश्नों के पूछे जाने की प्रकृति को गहराई से समझ सकते हैं। उदाहरण के लिए, इतिहास में हाल के वर्षों में कितने प्रश्न आधुनिक भारत से आए, भूगोल में कितने मैप-बेस्ड, राजव्यवस्था में न्यायालयों के फैसलों और सुर्खियों में रहने वाले मुद्दों, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में कितने करंट अफेअर्स से जुड़े प्रश्न थे।
3 of 6
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
करंट अफेअर्स के लिए
पूरे साल का करंट अफेअर्स अब दोहरा पाना असंभव है। इसलिए, बस अपने हाथ से बनाए नोट्स, रीविजन शॉर्ट्स और टॉपिक-वाइज पॉइंट्स पर एक नजर डालें। संभव हो, तो पिछले छह महीनों की प्रमुख सरकारी योजनाओं, रिपोर्ट्स और सूचकांक, पुरस्कार, खेल व प्रमुख नियुक्तियों, अंतरराष्ट्रीय समझौतों तथा अन्य प्रमुख घटनाओं पर सरसरी निगाह दौड़ा लें।
4 of 6
Admit Card (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स (Adobe Stock)
कल पर न छोड़ें तैयारी
प्रवेश-पत्र, पहचान-पत्र, पेन, पानी की बोतल, पारदर्शी बैग व अन्य जरूरी सामान आज ही बैग में रख लें। अगर परीक्षा केंद्र दूर है, तो उसका रास्ता, दूरी और यात्रा में लगने वाला समय अभी तय कर लें। कल की तैयारी आज ही कर लेने से आखिरी वक्त में आप किसी भी हड़बड़ी से बच पाएंगे। तरोताजा दिमाग के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए 7-8 घंटे की नींद जरूर लें।
5 of 6
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
जवाब देने का सही ढंग
परीक्षा के दौरान सबसे पहले आसानी से हल होने वाले प्रश्नों पर ध्यान दें, ताकि आपका आत्मविश्वास बढ़े। कठिन प्रश्नों को लिए समय बचाकर रखें। अनुमानित उत्तर देने से बचें, क्योंकि परीक्षा में नकारात्मक अंकन है। पेपर के हर हिस्से को समान समय और महत्व दें। सी-सैट को अनदेखा करने की गलती कतई न करें। इससे जुड़े जरूरी टॉपिक्स के सवालों को फिर से देख लें।