समुद्री लहरों से टकराने की ख्वाहिश रखते हैं तो आप समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप नौसेना या तटरक्षक बल में शामलि हो सकते हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण मगर रोमांचक और जिम्मेदार करियर वाला क्षेत्र है। जहां आपके देश प्रेम की भावना और चुनौतियों से टकराने के साहस की हर पल परीक्षा होती है। आइए जानते हैं क्या है तटरक्षक बल, क्या है इसके काम और क्या है करियर की संभावनाएं...
{"_id":"5fe5df383c4e1a1c591d2343","slug":"indian-coast-guard-know-everything-about-icg-career-job-vacancy-how-to-apply-tatrakshak-bal-what-is-icg-join-indian-coast-guard","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Coast Guard : चुनौतीपूर्ण मगर रोमांचक समुद्री रक्षा क्षेत्र में बनाएं करियर, अवसरों की है भरमार","category":{"title":"Jobs","title_hn":"नौकरी","slug":"jobs"}}
Indian Coast Guard : चुनौतीपूर्ण मगर रोमांचक समुद्री रक्षा क्षेत्र में बनाएं करियर, अवसरों की है भरमार
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: Devesh Devesh
Updated Fri, 25 Dec 2020 06:46 PM IST
विज्ञापन

इंडियन कोस्ट गार्ड
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos

भारतीय तटरक्षक
- फोटो : Social Media
भारतीय तटरक्षक के कर्तव्य :
- कृत्रिम द्वीपों एवं अपतटीय स्टेशनों की सुरक्षा एवं संरक्षा
- मछुआरों की सुरक्षा
- समुद्र में आपातकाल में मछुआरों की सहायता
- समुद्री पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण
- समुद्री प्रदूषण : नियंत्रण एवं रोकथाम
- तस्कर विरोधी संक्रियाओं में सीमा शुल्क विभाग एवं अन्य प्राधिकारियों की सहायता
- समुद्री कानूनों को लागू करना
- समुद्र में जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा
- वैज्ञानिक आंकड़ों का संग्रह
विज्ञापन
विज्ञापन

Sri Lankan fishermen
- फोटो : ANI
भर्ती कैसे हों :
अफसर स्तर की बात करें या यांत्रिक, नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी) स्तर की भर्तियों की, इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा भर्ती अभियान के संदर्भ समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से भर्ती विज्ञापन जारी किए जाते हैं। साथ ही joinindiancoastguard.gov.in पर भर्ती परीक्षाओं संबंधी सूचना जारी की जाती है।
अफसर स्तर की बात करें या यांत्रिक, नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी) स्तर की भर्तियों की, इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा भर्ती अभियान के संदर्भ समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से भर्ती विज्ञापन जारी किए जाते हैं। साथ ही joinindiancoastguard.gov.in पर भर्ती परीक्षाओं संबंधी सूचना जारी की जाती है।

इंडियन कोस्ट गार्ड शिप वरुण
- फोटो : ANI
क्यों जुड़ें तटरक्षक से :
एक तटरक्षक अधिकारी का जीवन कई चीजों का एक सुखद मिश्रण है; कड़ी मेहनत, व्यावसायिकता, जोखिम और रोमांच, भारत के चारों ओर घूमने के साथ ही विदेशों में विभिन्न स्थानों पर जाने का अवसर भी मिलता है। इसके साथ ही राष्ट्र की रक्षा में शामिल होने की संतुष्टि भी है। तटरक्षक बल में करियर को केवल वित्तीय दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है। अच्छे वेतन और प्रचुर भत्तों के साथ यह एक बहुमुखी करियर विकल्प है। तटरक्षक बल में सेवा केवल एक रोजगार नहीं है। यदि आप बुद्धिमान और साहसी हैं तो आप इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं।
एक तटरक्षक अधिकारी का जीवन कई चीजों का एक सुखद मिश्रण है; कड़ी मेहनत, व्यावसायिकता, जोखिम और रोमांच, भारत के चारों ओर घूमने के साथ ही विदेशों में विभिन्न स्थानों पर जाने का अवसर भी मिलता है। इसके साथ ही राष्ट्र की रक्षा में शामिल होने की संतुष्टि भी है। तटरक्षक बल में करियर को केवल वित्तीय दृष्टि से नहीं देखा जा सकता है। अच्छे वेतन और प्रचुर भत्तों के साथ यह एक बहुमुखी करियर विकल्प है। तटरक्षक बल में सेवा केवल एक रोजगार नहीं है। यदि आप बुद्धिमान और साहसी हैं तो आप इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में शानदार करियर बना सकते हैं।
विज्ञापन

Indian Coast Guard helicopter
अफसर रैंक पर भर्ती :
भारतीय तटरक्षक में करियर बनाने के लिए कई अवसर हैं। इसके लिए 19 वर्ष से 30 वर्ष तक की उम्र सीमा में विभिन्न पदों पर आप नियुक्ति पा सकते हैं। इनमें जनरल ड्यूटी अफसर, पायलट नेविगेटर, कॉमर्शियल पायलट, टेक्नीकल विंग और लॉ विंग आदि में भी जुड़ सकते हैं। इनके लिए 12वीं में गणित और फिजिक्स के साथ स्नातक होना जरूरी है। अधिकारी वर्ग में सेवा समय और अनुभव के आधार पर असिस्टेंट कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, कमांडेंट, कमांडेंट (जेजी), डीआईजी, आईजी, डीजी तक के पद पर क्रमोन्नत हो सकते हैं। इसमें बेसिक वेतनमान 56,100 रुपए प्रतिमाह से लेकर 2,05,400 रुपए तक मिलता है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं। संबंधित अधिक जानकारी आप यहां https://www.joinindiancoastguard.gov.in/officerentry.html देख सकते हैं।
भारतीय तटरक्षक में करियर बनाने के लिए कई अवसर हैं। इसके लिए 19 वर्ष से 30 वर्ष तक की उम्र सीमा में विभिन्न पदों पर आप नियुक्ति पा सकते हैं। इनमें जनरल ड्यूटी अफसर, पायलट नेविगेटर, कॉमर्शियल पायलट, टेक्नीकल विंग और लॉ विंग आदि में भी जुड़ सकते हैं। इनके लिए 12वीं में गणित और फिजिक्स के साथ स्नातक होना जरूरी है। अधिकारी वर्ग में सेवा समय और अनुभव के आधार पर असिस्टेंट कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, कमांडेंट, कमांडेंट (जेजी), डीआईजी, आईजी, डीजी तक के पद पर क्रमोन्नत हो सकते हैं। इसमें बेसिक वेतनमान 56,100 रुपए प्रतिमाह से लेकर 2,05,400 रुपए तक मिलता है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं। संबंधित अधिक जानकारी आप यहां https://www.joinindiancoastguard.gov.in/officerentry.html देख सकते हैं।