सब्सक्राइब करें

ध्यान दें: हार्ट अटैक के बाद भी इस छोटे से उपाय से बचाई जा सकती है जान, विशेषज्ञों की सलाह- तुरंत करें ये काम

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 06 Oct 2022 04:59 PM IST
विज्ञापन
cpr after heart attack can save life, all you need to know about CPR
हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे से बचाव के उपाय - फोटो : istock
loader
कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे को लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं। पिछले कुछ वर्षों के 40 से कम आयु के कई लोगों की हार्ट अटैक के कारण मौत भी हो चुकी है। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि हार्ट अटैक के मामले उन लोगों में भी रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जो अक्सर जिम जाते रहे हैं और फिटनेस को लेकर अलर्ट रहते थे। कुछ अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने पाया कि कोविड-19 संक्रमण का हृदय पर गंभीर दुष्प्रभाव हुआ है, जिसकी वजह से भी इस तरह के केस में बढ़ोतरी आ गई है। फिलहाल, डॉक्टर्स का कहना है कि चूंकि हार्ट अटैक के मामले सभी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं ऐसे में इससे बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतते रहने की आवश्यकता है।

हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, बढ़ते जोखिमों को ध्यान में रखते हुए न सिर्फ हृदय रोगों से बचाव के उपाय करते रहना आवश्यक है, साथ ही हार्ट अटैक आने पर तुरंत क्या किया जाना चाहिए इस बारे में भी सभी लोगों जरूर जानना चाहिए। सीपीआर जैसे उपायों को प्रयोग में लाकर हार्ट अटैक के बाद भी लोगों की जान बचाई जा सकती है।

कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि हार्ट अटैक के बाद तुरंत सीपीआर देकर रोगी को खतरे से बचाया गया है। आइए जानते हैं कि सीपीआर कैसे दिया जाना चाहिए और यह कितना कारगर साबित हो सकती है?
Trending Videos
cpr after heart attack can save life, all you need to know about CPR
हार्ट अटैक के बाद सीपीआर देने के लाभ - फोटो : istock
सीपीआर क्या है?

कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक जीवन रक्षक तकनीक है जो हार्ट अटैक जैसी आपात स्थितियों में काफी उपयोगी है। दिल का दौरा पड़ने या डूबने के बाद सांस न आने की स्थिति में सीपीआर देकर रोगी के शरीर में रक्त और ऑक्सीजन का संचार किया जा सकता है। हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, अगर सही तकनीक से सीपीआर दिया जाए तो इससे रोगी की जान बचाई जा सकती है। 

हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, सीपीआर जैसी जीवन-रक्षक तकनीक के बारे में लोगों को जागरूक करके हार्ट अटैक के कारण होने वाली मौत के खतरे को कुछ हद तक कम करने में मदद मिल सकती है। हार्ट अटैक के बाद यह प्रारंभिक स्तर पर आवश्यक उपाय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
cpr after heart attack can save life, all you need to know about CPR
सीपीआर देने के तरीके के बारे में जानिए - फोटो : istock
सीपीआर से क्या होता है?

डॉक्टर्स बताते हैं, हार्ट अटैक के बाद हृदय की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है, रक्त और ऑक्सीजन का संचार बाधित हो जाता है। ऐसे में सीपीआर तकनीक के माध्यम से छाती को दबाकर पूरे शरीर में रक्त के प्रवाह को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। सीपीआर के माध्यम से रोगी के शरीर में ऑक्सीजन को व्यवस्थित रखकर मल्टीऑर्गन फेलियर के जोखिम को कम किया जा सकता है।

सीपीआर के तुरंत बाद विशेषज्ञ से संपर्क करना बहुत आवश्यक हो जाता है। सीपीआर, कृत्रिम तौर पर शरीर में रक्त के संचार को बनाए रखने का एक आपात उपाय है।
cpr after heart attack can save life, all you need to know about CPR
हृदय अटैक के खतरे को कैसे कम किया जा सकता है? - फोटो : istock
सीपीआर कैसे दिया जाना चाहिए?

डॉक्टर बताते हैं सीपीआर देने की एक विशेष तकनीक होती है। इसमें हार्ट अटैक जैसी आपात स्थिति में 100-120/मिनट की दर से 30 छाती को दबाने पर ध्यान दिया जाता है। इसके लिए दोनों हाथों को इस प्रकार से जोड़ें जिससे हथेली का निचला हिस्सा छाती पर आए। इसे हथेली को छाती के केंद्र के निचले आधे हिस्से पर रखकर दबाएं।

छाती को 5 सेमी तक संकुचित करें। बहुत तेज दबाव भी न डालें। इस कृत्रिम विधि से हृदय को रक्त पंप करने में मदद मिलती है, जिससे शरीर के अंगों को ऑक्सीजन युक्त रक्त मिलता है।
विज्ञापन
cpr after heart attack can save life, all you need to know about CPR
हार्ट अटैक होने पर तुरंत क्या करें? - फोटो : Pixabay
क्या है विशेषज्ञों की सलाह?

हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को हार्ट अटैक का कारण बनने वाली स्थितियों से बचाव करते रहने की आवश्यकता होती है। किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आए तो तुरंत सीपीआर की मदद से उसे रक्त को पंप करने में मदद करें। यदि आपको हार्ट अटैक आ चुका है तो इससे भविष्य में बचे रहने के लिए कोलेस्ट्रॉल जैसे कारकों को कम करने वाले उपाय करें। सीपीआर की सही तकनीक के बारे में जानने के लिए किसी नजदीकी हृदय रोग विशेषज्ञ से जरूर मिलें। 


--------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed