सब्सक्राइब करें

Gastric Issues: सुबह उठते ही पेट में बन जाती है गैस, इन घरेलू उपायों से तुरंत पाएं निजात

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 06 Feb 2025 02:05 PM IST
सार

Gastric Problem: लंबे समय तक कब्ज बने रहने की दिक्कत से कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसका इलाज कराना चाहिए। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको उन देसी नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस समस्या से जल्दी निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं।
 

विज्ञापन
Gastric Issues give Digestive issues every morning get relief immediately with these home remedies
पेट की समस्या - फोटो : Freepik.com

Gastric Treatment: पेट की समस्या उन समस्याओं में से एक है, जो आज-कल ज्यादातर लोगों में देखा जा रहा है। इस बीमारी से आपका पेट पूरी तरह से जकड़ा हुआ रहता है। इसके चलते न आपका पेट साफ होता है और न ही आप अच्छे से वॉशरूम जाकर फ्रेश हो पाते हैं। यह न केवल आपकी शारीरिक स्थिति को प्रभावित करती है, बल्कि आपकी मानसिक स्थिति को भी काफी ज्यादा प्रभावित करती है। लंबे समय तक कब्ज बने रहने की दिक्कत से कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसका इलाज कराना चाहिए। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको उन देसी नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस समस्या से जल्दी निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं।


 

Gastric Issues give Digestive issues every morning get relief immediately with these home remedies
चीनी और नींबू - फोटो : इंस्टाग्राम

नींबू के साथ अजवाइन मिलाकर खाएं
अगर आपको लंबे समय से कब्ज की समस्या हो रही है तो आप नींबू के साथ अजवाइन को मिक्स कर के खा सकते हैं, लेकिन इसे आपको खाली पेट करना होगा। आप सुबह उठकर नींबू और अजवाइन का रस पानी में घोल सकते हैं और इसे खाली पेट ही पी सकते हैं। इससे कुछ दिनों में ही आपको पेट की समस्या से राहत मिलने लगेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Gastric Issues give Digestive issues every morning get relief immediately with these home remedies
ग्रीन टी का भी कर सकते हैं सेवन - फोटो : इंस्टाग्राम

ग्रीन टी का भी कर सकते हैं सेवन
कब्ज से राहत पाने के लिए आप ग्रीन टी का भी सेवन कर सकते हैं। ग्रीन टी में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो गैस की समस्या को दूर करता है। अगर आपको लंबे समय से कब्ज की दिक्कत है तो सबसे पहले आपको दूध वाली चाय पीने से परहेज करना होगा। दूध वाली चाय पीने से पेट में एसिडिटी पैदा होती है। यह गैस की समस्या को भी काफी बढ़ाती है। ऐसे में ग्रीन टी आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि इसे पीकर आप गैस जैसी समस्या से राहत पा सकते हैं।

Gastric Issues give Digestive issues every morning get relief immediately with these home remedies
इसबगोल - फोटो : इंस्टाग्राम

इसबगोल
गैस की समस्या से राहत पाने के लिए आप इसबगोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्राकृतिक लैक्सेटिव है, जिससे गैस की समस्या दूर हो जाती है। आपको इसे पानी में मिक्स कर के घोल बनाकर पीना है। इसके बाद यह जल्द ही प्रभावी तरीके से काम करना शुरू कर देता है।

विज्ञापन
Gastric Issues give Digestive issues every morning get relief immediately with these home remedies
सिर में हुए डैंड्रफ से लेकर चेहरे के मुंहासे को दूर करता है पपीता - फोटो : इंस्टाग्राम

पपीता का कर सकते हैं सेवन
अगर आपको लगातार गैस और कब्ज की समस्या हो रही है तो आप रोजाना पपीता का सेवन भी कर सकते हैं। इसमें पपैन नाम के एंजाइम होते हैं, जो प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है। इसका सेवन कर के आप कब्ज की समस्या से काफी जल्दी राहत पा सकते हैं।



अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed