Health Tips: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के ये होते हैं शुरुआती लक्षण, डॉक्टर से जानें क्या है इसके पीछे का मूल कारण
Ways To Increase Bile Production: कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना हमरे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। कई बार तो ये समस्या हार्ट अटैक का कारण भी बनता है। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मूल कारण क्या होते हैं?
गट-लिवर एक्सिस और फैटी लिवर का प्रभाव
डॉक्टर शालिनी के अनुसार कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का एक बड़ा कारण 'गट-लिवर एक्सिस' का खराब होना है। अगर आपका पेट खराब है, तो लिवर में (पित्त) का निर्माण सही ढंग से नहीं होगा।
जब शरीर में पर्याप्त पित्त नहीं बनता, तो कोलेस्ट्रॉल शरीर से बाहर नहीं निकल पाता और रक्त में जमा होने लगता है। इसके साथ ही, फैटी लिवर या इंसुलिन रेजिस्टेंस की स्थिति इस समस्या को और अधिक गंभीर बना देती है, जिससे मेटाबॉलिज्म सुस्त पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें- Diabetes: डायबिटीज में बार-बार पेशाब क्यों आता है? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह
खराब नींद और बढ़ा हुआ कोर्टिसोल स्तर
नींद की कमी या खराब स्लीप साइकिल सीधे तौर पर आपके कोलेस्ट्रॉल को प्रभावित करती है। जब हम कम सोते हैं, तो शरीर में तनाव हार्मोन 'कोर्टिसोल' बढ़ने लगता है। बढ़ा हुआ कोर्टिसोल शरीर के भीतर सूजन पैदा करता है, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप लिवर अधिक कोलेस्ट्रॉल बनाने लगता है। डॉक्टर चेतावनी देती हैं कि पर्याप्त आराम न करना और देर रात तक जागना आपकी नसों में वसा जमा करने का सबसे बड़ा निमंत्रण है।
ये भी पढ़ें- Alert: केरल के बाद अब बंगाल में फैली ये संक्रामक बीमारी, 70% रोगियों की हो जाती है मौत
चीनी, रिफाइंड कार्ब्स और ओवरथिंकिंग का खतरा
हम जो चीनी या परिष्कृत कार्बोहाइड्रेट खाते हैं, वे धीरे-धीरे शरीर में ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, 'ओवरथिंकिंग' या लगातार मानसिक तनाव भी शारीरिक दुश्मन है।
जब दिमाग में हमेशा विचार चलते रहते हैं, तो शरीर निरंतर स्ट्रेस मोड में रहता है, जिससे फिर वही कोर्टिसोल रिलीज होता है जो कोलेस्ट्रॉल के संतुलन को बिगाड़ देता है। यह मानसिक स्थिति आपके शारीरिक स्वास्थ्य और हृदय की धमनियों पर सीधा प्रहार करती है।
जीवनशैली में सुधार ही एकमात्र समाधान
डॉक्टर ने स्पष्ट दिया है कि कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए केवल दवाइयों पर निर्भर न रहें। अपने पेट के स्वास्थ्य को सुधारें, मीठे और रिफाइंड खाने से परहेज करें और तनाव कम करने के लिए योग या ध्यान का सहारा लें। अगर आप अपनी स्लीप साइकिल को सही कर लेते हैं और गट हेल्थ को सुधारने पर काम करते हैं तो तो कोलेस्ट्रॉल नेचुरल रूप से अपने आप ही कम होने लगेगा।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।