सब्सक्राइब करें

अध्ययन: 'पोस्ट कोविड सिंड्रोम' के कारण कठिन हो सकती है जिंदगी, हो रही हैं ऐसी गंभीर समस्याएं

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Thu, 13 May 2021 08:55 PM IST
विज्ञापन
mood disorder and fatigue might be sign of post covid symptoms
पोस्ट कोविड सिंड्रोम के बढ़े मामले - फोटो : iStock

कोविड संक्रमण को मात देकर लौटने वाले लोगों में पोस्ट कोविड सिंड्रोम के मामले देखने को मिल रहे हैं। इसमें लोगों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। एक हालिया अध्ययन में विशेषज्ञों ने बताया है कि कोविड से ठीक होने के बाद लोगों को थकान और मूड डिसऑर्डर के कई लक्षणों का अनुभव हो रहा है। इस तरह की समस्याएं सामान्य जीवन के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। समय से इनकी पहचान और इलाज करना बहुत आवश्यक होता है। आइए जानते हैं कि अध्ययन में पोस्ट कोविड किन लक्षणों को लेकर विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं।

mood disorder and fatigue might be sign of post covid symptoms
कोविड से ठीक होने के बाद लोगों को महसूस हो रही है गंभीर थकान - फोटो : Social media

मायो क्लीनिक प्रोसीडिंग्स जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक कोविड से ठीक हो रहे लोगों को कई तरह की मूड से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। मायो क्लीनिक ने पोस्ट कोविड समस्याओं से ग्रसित लोगों के उपचार के लिए कोविड-19 एक्टिविटी रिहैवलिएशन प्रोग्राम का आयोजन किया है, जिसमें शामिल पहले 100 रोगियों पर अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
mood disorder and fatigue might be sign of post covid symptoms
न्यूरोलॉजिकल समस्याओं की बढ़ रही हैं शिकायतें - फोटो : Social media

कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं
विशेषज्ञों ने अध्ययन के लिए 45 साल तक की आयु के लोगों को शामिल किया। इन सभी का कोविड-19 संक्रमण से करीब 93 दिनों का समय बीत चुका था। विशेषज्ञों ने पाया कि इनमें से ज्यादातर लोगों को पोस्ट कोविड सिंड्रोम के रूप में थकान का अनुभव हो रहा था। कोविड संक्रमण के बाद 80 फीसदी लोगों ने असामान्य थकान, 59 फीसदी लोगों ने श्वसन संबंधी जबकि कुछ लोगों नें न्यूरोलॉजिकल समस्याओं की शिकायतें की।

mood disorder and fatigue might be sign of post covid symptoms
सामान्य गतिविधियों में कठिनाई - फोटो : Social media

दैनिक कामकाज में भी कठिनाई
विशेषज्ञ कहते हैं कि कोविड-19 से ठीक हो चुके एक तिहाई से अधिक लोगों ने दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों को भी करने में कठिनाई महसूस होने की शिकायत की। हर तीन में से एक रोगी को बिना किसी समस्या के सामान्य जीवन व्यतीत करते हुए पाया गया है। 

विज्ञापन
mood disorder and fatigue might be sign of post covid symptoms
कोविड-19 संक्रमण से पहले ज्यादातर लोगों को नहीं थी कोई दिक्कत - फोटो : iStock

अध्ययन के लेखक और मायो क्लिनिक में कोविड-19 रिहैवलिएशन प्रोग्राम के एमडी ग्रेग वानिचकोर्न कहते हैं कि अध्ययन में ज्यादातर रोगियों को कोविड-19 संक्रमण से पहले कोई चिंताजनक कोमोरबिडिटी नहीं थी। इसके अलावा ज्यादातर लोगों में कोविड के ऐसे लक्षण भी नहीं थे जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत रही हो। पोस्ट कोविड सिंड्रोम के इस तरह के दुष्प्रभावों से बचने के लिए ज्यादातर लोगों को फिजिकल-ऑक्यूपेशनल थेरपी अथवा ब्रेन रिहैवलिएशन उपचार की जरूरत पड़ रही है। 

--------------------
स्रोत और संदर्भ: 
Post COVID-19 Syndrome (Long Haul Syndrome): Description of a Multidisciplinary Clinic at the Mayo Clinic and Characteristics of the Initial Patient Cohort

अस्वीकरण नोट:  यह लेख मायो क्लीनिक द्वारा कोविड-19 से ठीक हो चुके रोगियों गए किए अध्ययन के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। अमर उजाला राउटर्स के इस अध्ययन और दवा को लेकर कोई दावा नहीं करता है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed