सब्सक्राइब करें

Weight Loss Tips: रात में भोजन कब करना चाहिए, ताकि वजन कम करना हो जाए आसान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 14 Jun 2025 02:05 PM IST
सार

Weight Loss Tips: अगर आप सही समय पर सही आहार लेंगे, तो आपका शरीर अपनी पूरी क्षमता से वसा को बर्न कर सकेगा। आइए जानते हैं रात में खाना खाने का सही समय और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में।

विज्ञापन
Right Time to eat Dinner For Weight Loss Tips in hindi Disprj
रात में भोजन का सही समय - फोटो : Freepik.com

Weight Loss Tips: भोजन का असर हमारे शरीर पर पड़ता है। पौष्टिक आहार शरीर को स्वस्थ रखता है तो वहीं गलत खानपान सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी तरह भोजन करने के तरीके और  समय पर ध्यान देना भी जरूरी है, खासकर अगर आप वजन घटाने की कोशिस कर रहे हैं। वजन घटाने के लिए डाइट और एक्सरसाइज तो महत्वपूर्ण हैं ही, लेकिन रात का खाना भी उतना ही अहम है। सही समय पर भोजन करने से आपके शरीर का मेटाबोलिज्म सही तरीके से काम करता है और वजन घटाना आसान हो जाता है। 



अक्सर लोग संशय में रहते हैं कि रात में भोजन करना चाहिए या नहीं। सबसे पहले तो ये बात दिमाग से निकाल दें कि भोजन न करने या भूखे रहने से वजन कम होता है। इसलिए रात में भोजन जरूर करें लेकिन समय सही होना चाहिए। अगर आप सही समय पर सही आहार लेंगे, तो आपका शरीर अपनी पूरी क्षमता से वसा को बर्न कर सकेगा। आइए जानते हैं रात में खाना खाने का सही समय और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में।

 

Right Time to eat Dinner For Weight Loss Tips in hindi Disprj
रात में भोजन करने का सही समय - फोटो : istock

रात में भोजन करने का सही समय

रात का भोजन जितना जल्दी और हल्का होगा, वजन घटाने की प्रक्रिया उतनी ही प्रभावी होगी। आपको सोने से कम से कम दो से तीन घंटे पहले भोजन करना चाहिए, इससे शरीर को पाचन करने का समय मिल जाता है और वसा जमा नहीं होती है। विशेषज्ञ, रात सात बजे से आठ बजे के बीच  का समय भोजन के लिए सबसे उपयुक्त मानते हैं। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Right Time to eat Dinner For Weight Loss Tips in hindi Disprj
रात के खाने से जुड़ी गलत आदतें - फोटो : Adobe

रात के खाने से जुड़ी गलत आदतें

 

अक्सर लोग सोने से तुरंत पहले खाना खाते हैं। भोजन के बाद तुरंत बिस्तर पर लेट जाने से शरीर में फैट जमा होने का खतरा बढ़ता है और पाचन भी सही से नहीं हो पाता है। 

 

रात का भोजन हल्का होना चाहिए। लेकिन अक्सर लोग रात में हाई कैलोरी और भारी खाना खाते हैं। इससे पाचन पर दबाव पड़ता है और शरीर फैट स्टोर करता है।

Right Time to eat Dinner For Weight Loss Tips in hindi Disprj
रात के खाने में क्या खाएं? - फोटो : Adobe Stock

रात के खाने में क्या खाएं?

 

रात के खाने में हल्का और सुपाच्य भोजन करें जैसे, 

  • आप रात में सलाद और ग्रिल्ड पनीर खा सकते हैं।
  • उबली हुई सब्ज़ियां या सूप को अपने डिनर में शामिल करें।
  • मुठ्ठीभर नट्स जैसे अखरोट और बादाम को रात के खाने में खाएं। 
  • वजन कम करना चाहते हैं तो रात के खाने में दाल-चावल खा सकते हैं

 

इन खाद्य पदार्थों में फाइबर और प्रोटीन ज्यादा होते हैं, जो पेट को देर तक भरा रखते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं।

विज्ञापन
Right Time to eat Dinner For Weight Loss Tips in hindi Disprj
पैदल चलना - फोटो : adobe

वजन घटाने के लिए डाइट टिप्स

वजन कम करना चाहते हैं तो भोजन के दौरान कुछ टिप्स को अपनाएं, जैसे खाना खाने के आधे घंटे पहले एक गिलास पानी पीएं। इससे पेट भरा महसूस होता है। खाने को धीरे-धीरे चबाकर खाएं। इससे भोजन पचाना आसान हो जाता है। भोजन करने के बाद कुछ कदम पैदल चलें या हल्के व्यायाम करें। शारीरिक सक्रियता भी वजन कम करने में सहायक हो सकती है।

---------------------------------
 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed