Sabja Seeds Benefits: कौन नहीं चाहता कि उसका वजन घटे, लुक अच्छा रहे और त्वचा पर रौनक दिखे? आज के समय में बहुत से लोग मोटापे और शुगर की समस्या से परेशान हैं, और हर कोई अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहता है। ऐसे में तुलसी के बीज जिन्हें सब्जा सीड्स के नाम से जाना जाता है, इसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। ये एक अद्भुत स्वास्थ्य समाधान हो सकता है।
Health Tips: सिर्फ 15 दिनों में ये बीज चर्बी गलाकर घटा देंगे वजन, शुगर होगा कंट्रोल और बढ़ेगी इम्युनिटी
सब्जा सीड्स हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसकी तुलना अक्सर चिया सीड्स से की जाती है। आइए इस लेख इसी के बारे में जानते हैं कि इसके 15 दिनों तक लगातार सेवन से आपके सेहत में क्या क्या सुधार हो सकता है?
चिया सीड्स से कितना अलग है सब्जा?
बहुत से लोग सब्जा सीड्स को चिया सीड्स के समान मानते हैं, लेकिन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं। चिया सीड्स को पचाने के लिए उन्हें भिगोने की जरूरत नहीं होती, जबकि सब्जा को इस्तेमाल से पहले पानी में भिगोना पड़ता है। सब्जा सीड्स में चिया की तुलना में ज्यादा फाइबर और कम कार्बोहाइड्रेट होता है।
इसके अलावा सब्जा के बीज पानी में जल्दी फूलकर एक जेल बनाते हैं, जबकि चिया सीड्स को फूलने में ज्यादा समय लगता है। अब आइए सब्जा सीड्स के फायदों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या बकरी का दूध पीने से शरीर में बढ़ता है प्लेटलेट्स, जानें क्या कहते हैं शोध
वजन घटाने में सबसे कारगर
सब्जा सीड्स फाइबर से भरपूर होते हैं और कैलोरी में कम होते हैं। जब आप इन्हें खाते हैं, तो ये पेट में फूल जाते हैं, जिससे आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। यह आपको ज्यादा खाने से रोकता है और अनावश्यक क्रेविंग को कम करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: अपशगुन नहीं! शरीर में इन चीजों की कमी से फड़कती हैं आंखें, जानें इसके पीछे का विज्ञान
इन बीजों में मौजूद फाइबर और प्रोटीन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। ये भोजन से ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करते हैं, जिससे खाने के बाद ब्लड शुगर में अचानक होने वाले उछाल को रोका जा सकता है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
सब्जा सीड्स का जेल रूप पाचन तंत्र को साफ करने में मदद करता है। यह आंतों की गति को बढ़ाता है, जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है। इसके अलावा ये बीज पेट की एसिडिटी को शांत करने और अपच से राहत देने में भी कारगर होते हैं।