सब्सक्राइब करें

दिखाई देने लगें ये 7 संकेत, समझ जाइए आपके शरीर में हॉर्मोन्स की गड़बड़ी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: मोना नारंग Updated Thu, 28 Feb 2019 12:36 AM IST
विज्ञापन
Signs and Symptoms of hormonal imbalances in women
depression

महिलाओं के शरीर में हॉर्मोन्स से जुड़े कई बदलाव होते हैं। पीरियड्स के पहले और बाद में भी महिलाओं के हॉर्मोन्स में बदलाव देखने को मिलते हैं। सबसे ज्यादा जिन हॉर्मोन्स का स्तर घटता बढ़ता है वो हैं ऐस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरॉन और सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन।

loader


महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स का संतुलन ना होना आजकल एक बड़ी समस्या बन चुका है। आज हम आपको ऐसे 7 संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो आपके शरीर में नजर आने लगे तो समझ जाएं कि आपके शरीर में हॉर्मोन्स की गड़बड़ी हो रही है।

Trending Videos
Signs and Symptoms of hormonal imbalances in women
hairfall - फोटो : getty images

जरूरत से ज्यादा बाल झड़ना
महिलाओं में प्रेग्नेंसी के वक्त, प्रेग्नेंसी के बाद और मेनॉपॉज से पहले बहुत ज्यादा झड़ते हैं। अमेरिकन हेयर लॉस असोसिएशन के मुताबिक, महिलाओं के शरीर में मौजूद मेल हॉर्मोन टेस्टोस्टेरॉन जब डीएचटी हॉर्मोन के साथ इंटरप्ले करता है तो एन्जाइम सीधा हेयर फॉलिकल्स पर अटैक करता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचता है और जरूर से ज्यादा बाल झड़ने लगते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Signs and Symptoms of hormonal imbalances in women
SLEEP

सोते वक्त पसीना आना
अगर आप रात में सोते समय अचानक पसीने से तर बतर हो जाएं तो इसे नाइट स्वेट कहते हैं। यह भी शरीर में हॉर्मोन्स में गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है। हॉर्मोन्स में गड़बड़ी के चलते हमारे शरीर में ऐस्ट्रोजेन का लेवल घट जाता है जिससे शरीर में ओवरहीटिंग पैदा करती है जिससे नाइट स्वेट होता है।

Signs and Symptoms of hormonal imbalances in women
stress - फोटो : file photo

हर समय थकान और कमजोरी होना
हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना हॉर्मोनल गड़बड़ी का सबसे बड़ा लक्षण है। स्ट्रेस हॉर्मोन कॉर्टिसोल का लेवल शरीर में सीधे तौर पर सेरोटोनिन के सीक्रिशन पर असर डालता है, जो एक हैपी हॉर्मोन है। अगर आपको थकान और कमजोरी के साथ डिप्रेशन का एहसास होता है तो इसका सीधा इशारा  हॉर्मोनल गड़बड़ी की तरफ है।

विज्ञापन
Signs and Symptoms of hormonal imbalances in women
weight gain

वजह का अचानक बढ़ना
अगर आपका वजन अचानक बहुत ज्यादा बढ़ने या फिर घटने लगे तो यह भी शरीर में हॉर्मोन से जुड़े बदलाव के बारे में बताता है। शरीर में मौजूद थायरॉइड ग्लैंड मेटाबॉलिज्म से जुड़े हॉर्मोन्स को कंट्रोल करते हैं और इन्हीं की वजह से वजन बढ़ता या घटता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed