
{"_id":"598ab56f4f1c1b81658b4680","slug":"soyabeen-can-badly-effect-on-man-s-health","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोयाबीन का रोजाना इस्तेमाल पुरुषों को ऐसे पहुंचाता है नुकसान ","category":{"title":"Fitness","title_hn":"फिटनेस","slug":"fitness"}}
सोयाबीन का रोजाना इस्तेमाल पुरुषों को ऐसे पहुंचाता है नुकसान
amarujala.com, presented by: शिप्रा सक्सेना
Updated Wed, 09 Aug 2017 04:23 PM IST
विज्ञापन

सोयाबीन
कोई अनाज और सब्जियों के जरिए खानपान में प्रोटीन को शामिल करता है तो कोई मीट -मछली का सेवन करके। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो लोग प्योर वेजीटेरियन होते हैं वो सोयाबीन या फिर सोया चंक्स खाने में शामिल करके प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं। इसमें ज्यादातर वो लोग शामिल होते हैं जो वर्कआउट करते हैं। लेकिन अगर आप पुरुष हैं तो आपके लिए सोयाबीन का जरुरत से ज्यादा सेवन खतरनाक साबित हो सकता है।

Trending Videos

फिटनेस
सोयाबीन को लेकर हर डॉक्टर की राय एक जैसी नहीं है। कई डॉक्टर्स का मानना है कि सोयाबीन खाना सेहत के लिए अच्छा रहता है वहीं कुछ डॉक्टर्स का नजरिया इससे एकदम अलग है।
पढ़ेें- रोज खाइए सोयाबीन, बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, जानिए दूसरे फायदे
पढ़ेें- रोज खाइए सोयाबीन, बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर, जानिए दूसरे फायदे
विज्ञापन
विज्ञापन

relationship
कम कर सकता है सेक्शुअल पावर
कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि सोयाबीन का रोजाना सेवन आपके शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। इसे खाने से पुरुषों में सेक्शुअल पॉवर कम हो जाता है। इससे उनके हार्मोन्स, लिबिडो पावर, स्पर्म की संख्या और प्रजनन क्षमता के स्तर पर प्रभाव पड़ सकता है।
कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि सोयाबीन का रोजाना सेवन आपके शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। इसे खाने से पुरुषों में सेक्शुअल पॉवर कम हो जाता है। इससे उनके हार्मोन्स, लिबिडो पावर, स्पर्म की संख्या और प्रजनन क्षमता के स्तर पर प्रभाव पड़ सकता है।

relationship
ये लोग खाने से बचें
अगर कोई पुरुष फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहा है तो वो रोजाना इसके इस्तेमाल से बचें।
अगर कोई पुरुष फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहा है तो वो रोजाना इसके इस्तेमाल से बचें।
विज्ञापन

फिटनेस
इसके बदले करें इसका सेवन
वैसे तो सोयाबीन में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है लेकिन वेजीटेरियन पुरुष सोयाबीन की जगह और चीजें खा सकते हैं। जैसे कि दूध, दही, पनीर और मशरूम। इनमें काफी मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो अंडा या फिर मांस का सेवन कर सकते हैं।
वैसे तो सोयाबीन में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है लेकिन वेजीटेरियन पुरुष सोयाबीन की जगह और चीजें खा सकते हैं। जैसे कि दूध, दही, पनीर और मशरूम। इनमें काफी मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो अंडा या फिर मांस का सेवन कर सकते हैं।