सब्सक्राइब करें

सिक्स पैक्स एब्स बनाने के लिए आजमाएं ये आसान एक्सरसाइज, जल्द दिखेगा फर्क

amarujala.com- Presented by: मंजू ममगाईं Updated Tue, 08 Aug 2017 09:27 AM IST
विज्ञापन
These simple exercises will help you to make six packs abs
यदि आप भी अपना मोटापा घटाकर सिक्स पैक बनाने की फिराक में हैं तो थोड़ी मशक्कत करें। हम आपको ऐसी कुछ असरदार एक्सरसाइज की जानकारी दे रहे हैं जिसे अगर आप अपने शेड्यूल में शामिल करेंगे तो सिक्स पैक्स एब्स बनाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा।
loader
Trending Videos
These simple exercises will help you to make six packs abs
साइकिलिंग
एब्स बनाने के लिए सबसे आसान एक्सरसाइज है साइकिलिंग। जरूरी नहीं कि इसके लिए आप साइकिल पर ही साइकिलिंग करें, बिना साइकिल के भी साइकिलिंग के मूवमेंट आपके लिए उतने ही प्रभावी हो सकते हैं।

- मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और हाथों की मदद से अपने सिर को ऊपर उठाएं।
- घुटने को छाती से लगाएं और फिर पैरों से साइकिल का पैडल चलाने की कोशिश करें।
- पहले बाएं पैर से और फिर दाएं पैर से।
- 12 से 16 बार का एक सेट बनाएं और एक से तीन बार इसे दोहराएं।

पढ़ें- अब सिल्क की चटाई से होगा आपके गठिया का इलाज
 
विज्ञापन
विज्ञापन
These simple exercises will help you to make six packs abs
वर्टिकल लेग क्रंच
वर्टिकल लेग क्रंच शरीर को लचीला बनाने के साथ-साथ एब्स बनाने में मददगार है।

- मैट पर पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को ऊपर उठाएं जिससे शरीर 90 डिग्री के कोण में हो।
- हाथों को सिर के पीछे क्रॉस करके सपोर्ट दें।
- अब सीने से पैर छूने का प्रयास करें।
- इसे 12 से 16 बार अधिकतम तीन सेट्स में करें।
These simple exercises will help you to make six packs abs
हील क्रंच
हील क्रंच पारंपरिक क्रंच जैसा ही दिखता है लेकिन उससे ज्यादा प्रभावी है।

- पीठ के बल लेट जाएं और पैरों को मोड़ लें, याद रहे कि आपके तलवे जमीन से छूने चाहिए।
- दोनों हाथों को क्रॉस करके सिर के नीचे लाएं।
- शरीर के निचले हिस्से का भाग एड़ियों पर दें और पंजे उठा लें।
- शरीर के ऊपरी हिस्से को उठाने की कोशिश करें।
- 12 से 16 बार करें। एक से तीन सेट्स कर सकते हैं।
विज्ञापन
These simple exercises will help you to make six packs abs
प्लैंक एक्सरसाइज
प्लैंक एक्सरसाइज से एब्स बनाने के अलावा मांसपेशियों को भी मजबूत बना सकते हैं। यह कमर के लिए भी अच्छी एक्ससाइज है।


- पेट के बल मैट पर लेट जाएं।
- माथे को जमीन से छूने दें।
- अब शरीर के ऊपरी हिस्से का भाग कोहनी पर देते हुए कोहनी को जमीन से टिकाएं।
- पैरों को पंजों पर टिकाएं।
- अब अपने पेट व जांघों को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें।
- 20 से 30 सेकेंड रुकें और सामान्य हो जाएं, इसे दो से तीन बार करें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed