सब्सक्राइब करें

Vitamin C Fruits: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट्स के बजाए खा सकते हैं विटामिन-सी से भरपूर ये फल

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 12 May 2025 05:18 PM IST
सार

बीमारियों से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग कमजोर इम्युनिटी के कारण जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें सप्लीमेंट्स का सहारा लेना पड़ता है। आइए कुछ ऐसे फल के बारे में जानते हैं जो आपके इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।

विज्ञापन
To increase immunity you can eat these fruits rich in vitamin-C in hindi
इम्युनिटी - फोटो : Adobe stock photos

Vitamin C Rich Fruits:  किसी भी प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए इम्युनिटी सिस्टम का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इम्युनिटी सिस्टम कई तरह की बीमारियों से बचाने का काम करती है। आजकल कमजोर इम्युनिटी के कारण लोग बार-बार बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लोग अक्सर सप्लीमेंट्स की ओर रुख करते हैं, लेकिन प्रकृति ने हमें विटामिन-सी से भरपूर ऐसे फल दिए हैं, जो न केवल इम्युनिटी को मजबूत करते हैं, बल्कि वे बेहद स्वादिष्ट भी होते हैं।

loader


विशेषज्ञों के अनुसार, विटामिन-सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देता है। रोजाना इन फलों का सेवन करने से कुछ ही दिनों में इम्युनिटी में सुधार देखा जा सकता है। आइए इस लेख में उन फलों और उनके फायदों के बारे में जानते हैं, जो आपकी सेहत को प्राकृतिक रूप से बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

Trending Videos
To increase immunity you can eat these fruits rich in vitamin-C in hindi
आंवला - फोटो : Adobe stock

आंवला
आंवला विटामिन-सी का सबसे समृद्ध स्रोत है। एक आंवले में संतरे से 20 गुना ज्यादा विटामिन-सी होता है। यह इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ त्वचा, बालों और पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है। 

सेवन का तरीका: रोज सुबह 1-2 ताजा आंवले खाएं, आंवले का चटनी खाएं या आंवले का जूस पिएं।


ये भी पढ़ें- जानना जरूरी: कहीं बार-बार सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत तो नहीं? न्यूरोसर्जन ने किया अलर्ट, करा लें जांच
 
विज्ञापन
विज्ञापन
To increase immunity you can eat these fruits rich in vitamin-C in hindi
संतरा - फोटो : Freepik.com

संतरा
संतरा विटामिन-सी का स्वादिष्ट और आसानी से उपलब्ध स्रोत है। यह शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं (व्हाइट ब्लड सेल) के उत्पादन को बढ़ाता है, जो इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। 

सेवन का तरीका: रोज 1-2 संतरे खाएं या ताजा संतरे का जूस पिएं।


ये भी पढ़ें- National Dengue day: डेंगू से बचाव इतना भी मुश्किल नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कब करानी चाहिए जांच
 
To increase immunity you can eat these fruits rich in vitamin-C in hindi
अमरूद - फोटो : Adobe stock

अमरूद
अमरूद में संतरे से अधिक मात्रा विटामिन-सी होता है। यह इम्युनिटी को मजबूत करने के साथ-साथ कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखता है। 

सेवन का तरीका: रोज 1 अमरूद खाएं, खासकर सुबह खाली पेट।

विज्ञापन
To increase immunity you can eat these fruits rich in vitamin-C in hindi
कीवी - फोटो : अमर उजाला

कीवी
कीवी एक विदेशी फल है, जो विटामिन-सी और ई से भरपूर होता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार है और सर्दी-जुकाम से बचाव में मदद करता है। 

सेवन का तरीका: रोज 1-2 कीवी खाएं या कीवी का स्मूदी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed