सब्सक्राइब करें

Health Tips: वेजिटेरियन लोग प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल कर सकते हैं ये कॉम्बिनेशन, एक्सपर्ट ने दिया सुझाव

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 16 Sep 2025 08:05 PM IST
सार

Food Combinations for Protein: वेजिटेरियन लोगों में मन में अक्सर एक सवाल होता है कि उन्हें प्रोटीन के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए। आइए इस लेख में इसी के बारे में एक्सपर्ट से विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Vegetarians can include this combination in their diet for protein experts suggest
प्रोटीन - फोटो : Adobe Stock

Vegetarian Protein Sources: भारत में बड़े पैमाने पर लोगों में प्रोटीन की कमी है। एनएफएचएस के रिपोर्ट के अनुसार लगभग 73% भारतीयों को अपने दैनिक आहार में पर्याप्त प्रोटीन नहीं मिल पाता है। खासतौर पर शाकाहारी भोजन करने वालों के लिए अक्सर प्रोटीन की कमी एक चिंता का विषय होती है।

loader


इसी समस्या को उजागर करते हुए हाल ही में डॉ. शालिनी सिंह सालुंके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन से भरपूर चार फूड कॉम्बिनेशन का सुझाव दिया है। 

इन कॉम्बिनेशन को आप भी अपनी डाइट में शामिल करके प्रोटीन की कमी को आसानी से दूर कर सकते हैं। डॉ. सालुंके ने बताया कि प्रोटीन प्राप्त करने के लिए केवल एक खाद्य पदार्थ पर निर्भर रहना गलत है, बल्कि कुछ खास कॉम्बिनेशन से ही शरीर को संपूर्ण प्रोटीन मिल सकता है। आइए इस लेख में उन्हीं कॉम्बिनेशन के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Vegetarians can include this combination in their diet for protein experts suggest
दाल-चावल - फोटो : instagram

दाल-चावल
दाल-चावल का संयोजन भारतीय घरों में बहुत आम है, लेकिन शायद ही लोग जानते हैं कि यह प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है। डॉ. सालुंके के अनुसार दाल में पाए जाने वाले कुछ अमीनो एसिड अधूरे होते हैं, जिन्हें चावल पूरा कर देता है।

इसलिए केवल दाल खाने से प्रोटीन की पूर्ति नहीं होती, बल्कि दाल के साथ चावल खाने से शरीर को अच्छी गुणवत्ता वाला प्रोटीन मिलता है। यह कॉम्बिनेशन न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।


ये भी पढ़ें- Alert: मोबाइल-कंप्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल कहीं आपको समय से पहले बूढ़ा न बना दे? अभी से हो जाइए सावधान
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Vegetarians can include this combination in their diet for protein experts suggest
पनीर - फोटो : Adobe Stock

रोटी-पनीर और सोयाबीन-रोटी
रोटी और पनीर का संयोजन भी प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है। पनीर में उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है, जबकि रोटी में कार्बोहाइड्रेट्स। यह कॉम्बिनेशन शरीर को आवश्यक ऊर्जा और प्रोटीन दोनों प्रदान करता है।
इसी तरह, सोयाबीन को गेहूं की रोटी के साथ खाने से भी शरीर को संपूर्ण प्रोटीन मिलता है। सोयाबीन प्रोटीन का एक शक्तिशाली स्रोत है और गेहूं की रोटी के साथ मिलकर यह एक पूर्ण भोजन बन जाता है।


ये भी पढ़ें- Kidney Detox: आज से ही शुरू कर दीजिए किडनी डिटॉक्स, जानिए इसके लिए क्या खाएं-पिएं
 
Vegetarians can include this combination in their diet for protein experts suggest
khichdi - फोटो : adobe stock
राजमा-चावल
राजमा-चावल का मेल भी प्रोटीन के लिए बहुत प्रभावी है। राजमा में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं, जो चावल के साथ मिलकर एक संतुलित आहार बनाते हैं।

मूंग दाल खिचड़ी के साथ दही
इसके अलावा, डॉ. सालुंके ने दही के साथ मूंग दाल खिचड़ी को भी प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत बताया है। उन्होंने कहा कि यह कॉम्बिनेशन शरीर में प्रोटीन के अवशोषण को बढ़ा देता है, जिससे शरीर को अधिकतम पोषण मिलता है।

ये भी पढ़ें- Diabetes Tips: चीनी से अलावा इन चीजों से भी बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल, डायबिटीज रोगी बरतें ये सावधानियां
 
विज्ञापन
Vegetarians can include this combination in their diet for protein experts suggest
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com
संतुलित आहार की महत्ता
डॉ. सालुंके ने इस बात पर जोर दिया कि शाकाहारी लोगों को अपनी डाइट में इन प्रोटीन युक्त संयोजनों को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही खाद्य पदार्थों को सही तरीके से मिलाकर खाने से न केवल प्रोटीन की कमी दूर होती है, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। यह सुझाव विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो केवल शाकाहारी भोजन पर निर्भर हैं और अपनी डाइट में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाना चाहते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed