Markets for Navratri Shopping in India: नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से आरंभ हो रही है। नवरात्रि के आते ही बाजारों की रौनक बढ़ जाती है। कहीं गरबा की तैयारी तो कहीं दुर्गा पंडाल सजावट देखने को मिलती है। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिनों में देशभर के अलग-अलग शहरों में गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन होता है।
इस मौके पर महिलाएं खासतौर पर पारंपरिक चनिया-चोली, चुनरी और रंग-बिरंगे परिधान ढूंढती हैं। लेकिन सवाल उठता है नवरात्रि शॉपिंग के लिए भारत के सबसे बेहतरीन बाजार कौन से हैं? अगर आपको गरबा या डांडिया नाइट्स में शामिल होना है और सबको अपने आउटफिट व लुक से इम्प्रेस करना है तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि क्या आपके शहर में कम दाम में पारंपरिक परिधान मिल जाएंगे। साथ ही देश की कौन-कौन सी बाजार गरबा या डांडिया के पारंपरिक कपड़ों के लिए सबसे सस्ती हैं। ये तय करके खरीदारी के लिए जाएं ।
इस मौके पर पारंपरिक परिधान पहनना त्योहार की पहचान है। हर राज्य की अपनी खास ड्रेस और डिज़ाइन होती है, जिसमें रंग, फैब्रिक और कारीगरी की अनोखी विविधता दिखाई देती है। साथ ही गरबा और डांडिया नाइट के लिए स्पेशल आउटफिट की मांग बढ़ जाती है। इसलिए खरीदारी भी जरूरी है।
-->
भारत के प्रसिद्ध बाजार नवरात्रि शॉपिंग के लिए
लाल दरवाजा मार्केट, अहमदाबाद
गुजरात का अहमदाबाद का ये बाजार गरबा और डांडिया के पारंपरिक चनिया-चोली के लिए मशहूर है। यहां गुजरात की हस्तकला और मिरर वर्क वाले ड्रेस खूब बिकते हैं। इनकी कीमत भी बजट में होती है, जिसे आसानी से लोग बिना जेब पर अधिक बोझ डाले खरीद सकते हैं।
मनीक चौक, जयपुर
राजस्थान की रंग-बिरंगी घाघरा-चोली और गोटा-पट्टी वर्क वाले परिधान चाहिए तो जयपुर के मनीक चौक जाएं। यहां गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए बेहतरीन परिधान के साथ ही पारंपरिक राजस्थानी आभूषण भी आसानी से मिलते हैं।
चांदनी चौक, दिल्ली
दिल्ली का चांदनी चौक एथनिक, ब्राइडल और पार्टी वियर आउटफिट के लिए मशहूर है। यहां सिल्क, बनारसी और लहंगा चोली का बड़ा कलेक्शन आपको देखने को मिल जाएगा। चांदनी चौक में आपको हर बजट में नवरात्रि ड्रेस मिल सकती है।
लिंकिंग रोड, मुंबई
ट्रेंडी गरबा आउटफिट्स और फ्यूजन ड्रेस के लिए मुंबई के लिंकिग रोड भी जा सकते हैं। यहाँ डिज़ाइनर और स्ट्रीट फैशन दोनों का मेल देखने को मिलता है। यहां अभिनेत्रियों के परिधानों की तरह की डिजाइनर परिधान कम पैसों में मिल जाते हैं।