{"_id":"68ca51b7afdda23e030437fe","slug":"world-bamboo-day-2025-benefits-of-keeping-bamboo-plant-at-home-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Bamboo Day 2025: घर में बांस लगाने से बदल जाएगी किस्मत! जानें इसके फायदे","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
World Bamboo Day 2025: घर में बांस लगाने से बदल जाएगी किस्मत! जानें इसके फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 17 Sep 2025 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
World Bamboo Day 2025 : बांस का पौधा पर्यावरण को शुद्ध करने, तनाव घटाने और बेहतर जीवनशैली को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं घर में बांस का पौधा लगाने के फायदे।

घर पर बांस लगाने के फायदे
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
World Bamboo Day 2025 : हर साल 18 सितंबर को वर्ल्ड बांस डे मनाया जाता है। यह दिन बांस की महत्ता, उसके पर्यावरणीय लाभ और जीवन में उसके उपयोग को समझाने के लिए समर्पित है। भारतीय परंपरा में बांस को शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र हो या आधुनिक इनडोर डेकोरेशन, बांस का पौधा घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला माना जाता है। इसके अलावा बांस का पौधा पर्यावरण को शुद्ध करने, तनाव घटाने और बेहतर जीवनशैली को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं घर में बांस का पौधा लगाने के फायदे।

विज्ञापन
विज्ञापन
घर में बांस का पौधा रखने के फायदे
वास्तु और फेंगशुई में शुभ
बांस को सौभाग्य, शांति और प्रगति का प्रतीक माना जाता है। घर में इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सकारात्मकता बढ़ती है।
हेल्थ के लिए फायदेमंद
बांस हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है। यह कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे सांस संबंधी दिक्कतें कम होती हैं और मानसिक शांति मिलती है।
Gardening Tips: छोटे गमले, बड़ा फायदा; कम जगह में ऐसे तैयार करें मिनी हर्ब गार्डन
तनाव और चिंता कम करे
बांस का पौधा घर में नेचुरल पॉजिटिव वाइब्स लाता है। इसकी हरियाली आंखों को सुकून देती है और मूड बेहतर बनाती है।
समृद्धि और तरक्की का प्रतीक
मान्यता है कि घर या ऑफिस में बांस का पौधा रखने से करियर में सफलता, बिज़नेस में ग्रोथ और परिवार में खुशहाली आती है।
Gardening Tips: घर बैठे उगाएं रंगीन फूल और ताजी सब्जियां, सर्दियों में खिला-खिला दिखेगा आपका बागीचा
लो-मेंटेनेंस प्लांट
बांस का पौधा बहुत आसानी से बढ़ता है और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती। इसे घर की डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
Narendra Modi Fitness Secret: पीएम नरेंद्र मोदी की फिटनेस का राज, जानिए 75 की उम्र कैसे रहते हैं इतने ऊर्जावान