सब्सक्राइब करें

Health Tips: दिल्ली NCR में तेजी से बढ़ रहे हैं H3N2 फ्लू के मामले, डॉक्टर से जानें इससे बचाव के उपाय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 17 Sep 2025 05:10 PM IST
सार

दिल्ली-NCR में इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर बहुत से लोग परेशान हैं और बहुत से लोगों के मन में इसके बारे में तमाम सवाल आ रहे हैं। आइए इस लेख में डॉक्टर से  इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
H3N2 Flu Influenza A Virus Cases Surge In Delhi-NCR H3N2 virus bachav ke upay
H3N2 वायरल फ्लू - फोटो : Amar Ujala

H3N2 Flu Prevention Measures: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों H3N2 फ्लू के मामलों में अचानक से वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। यह एक मौसमी फ्लू है जिसका प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। H3N2 इन्फ्लूएंजा-ए वायरस का ही एक प्रकार है, जो सामान्य फ्लू के लक्षणों जैसे बुखार, खांसी और गले में खराश के साथ आता है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर भी हो सकता है। 

loader


स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वर्तमान में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी है। यह वायरस विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है। इसलिए, विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए कुछ महत्वपूर्ण बचाव के उपायों को जानना सभी के लिए आवश्यक है।

अमर उजाला से बातचीत में ओडिशा के एक निजी अस्पताल के डॉ. रवि कुशवाहा कहते हैं, कि H3N2 भी इन्फ्लूएंजा-ए वायरस का ही एक हिस्सा है, जो फ्लू का कारण बन रहा है। उन्होंने आगे बात करते हुए कुछ विशेष सावधानी बरतने का सुझाव दिया है, जिसके बारे में सभी लोगों को जानना चाहिए।

H3N2 Flu Influenza A Virus Cases Surge In Delhi-NCR H3N2 virus bachav ke upay
दवाएं - फोटो : Freepik.com

खुद से एंटीबायोटिक्स के सेवन से बचें
डॉ. कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि H3N2 फ्लू एक वायरल संक्रमण है, और वायरल बीमारियों में एंटीबायोटिक्स का कोई भी फायदा नहीं होता है। उन्होंने लोगों को बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से एंटीबायोटिक्स का सेवन न करने की सख्त हिदायत दी है।

अनावश्यक रूप से एंटीबायोटिक्स लेने से न केवल वे बेअसर हो जाती हैं, बल्कि भविष्य में बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज में भी मुश्किलें आ सकती हैं। यदि आपमें फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा बताई गई दवाइयों का ही सेवन करें।


ये भी पढ़ें- Viral Flu: दिल्ली NCR के आधे से अधिक घरों में वायरल फ्लू ने मचाया कहर, ये लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
 
विज्ञापन
विज्ञापन
H3N2 Flu Influenza A Virus Cases Surge In Delhi-NCR H3N2 virus bachav ke upay
मास्क - फोटो : Freepik.com

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कोरोना महामारी के दौरान हमने जो सावधानियां सीखी थीं, वे आज भी प्रासंगिक हैं। डॉ. कुशवाहा के अनुसार, जब तक H3N2 फ्लू का संक्रमण तेजी से चल रहा है, तब तक बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करना बेहद जरूरी है। मास्क संक्रमण के कणों को फैलने से रोकता है।

इसके साथ ही, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए इन नियमों का पालन करना सबसे प्रभावी बचाव है।


ये भी पढ़ें- Alert: बुखार-खांसी और गले में दर्द से हैं परेशान, आपको H3N2 का संक्रमण तो नहीं? दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रकोप
 
H3N2 Flu Influenza A Virus Cases Surge In Delhi-NCR H3N2 virus bachav ke upay
हाथ धुलें - फोटो : Freepik.com

हाथों की स्वच्छता का रखें ध्यान
हाथों की स्वच्छता किसी भी वायरल संक्रमण से बचाव की पहली और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। डॉ. कुशवाहा ने सलाह दी कि अपनी आंख, नाक या मुंह को छूने से पहले कम से कम 30-40 सेकंड तक अपने हाथों को अच्छे से धोएं। इसके लिए साबुन और पानी का उपयोग करें। यदि पानी और साबुन उपलब्ध न हों, तो सैनिटाइजर का उपयोग करें। बार-बार हाथों को साफ करते रहने से संक्रमण के फैलने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

विज्ञापन
H3N2 Flu Influenza A Virus Cases Surge In Delhi-NCR H3N2 virus bachav ke upay
भारतीय डॉक्टर का चौंकाने वाला दावा, कहा- मैं मरकर हुआ जिंदा और मैंने देखा है नर्क - फोटो : Freepik

स्वस्थ आहार और मजबूत इम्यूनिटी
डॉ. कुशवाहा ने कहा कि इस संक्रमण से लड़ने के लिए सबसे जरूरी चीज है मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता। अपनी इम्यूनिटी को बनाए रखने के लिए संतुलित मात्रा में आहार लें और डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें। ताजे फल, सब्जियां, दालें और प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करें। पर्याप्त नींद लें और हाइड्रेटेड रहें। एक स्वस्थ जीवनशैली आपको न केवल H3N2, बल्कि किसी भी तरह के संक्रमण से लड़ने में मदद करेगी। अपनी डाइट में विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे नींबू, संतरा, और आंवला शामिल करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed