{"_id":"68ca6df4f6b061f263091fc2","slug":"viral-flu-has-wreaked-havoc-in-more-than-half-the-homes-in-delhi-ncr-h3n2-infection-symptoms-2025-09-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Viral Flu: दिल्ली NCR के आधे से अधिक घरों में वायरल फ्लू ने मचाया कहर, ये लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Viral Flu: दिल्ली NCR के आधे से अधिक घरों में वायरल फ्लू ने मचाया कहर, ये लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:44 PM IST
सार
दिल्ली एनसीआर में इन दिनों वायरल फ्लू और इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के आधे से अधिक घरों में इस समस्या से कोई न कोई पीड़ित है। इसलिए आइए इस लेख में में जानते हैं कि क्या लक्षण दिखने पर आपको डॉक्टर से दिखाना चहिए।
Flu in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसमी बीमारियों और वायरल फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें आधे से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे शहरों में लगभग 69% घरों में एक या उससे अधिक सदस्य वायरल बुखार और फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं। यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और अन्य सांस संबंधी बीमारियों के कारण अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
इस वायरल संक्रमण का प्रभाव इतना व्यापक है कि सर्वेक्षण में शामिल 37% लोगों ने बताया कि उनके घर में चार या उससे भी ज्यादा लोग बीमार हैं, जो इस वायरस की संक्रामकता को दर्शाता है। यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव डाल रही है, बल्कि आम जनजीवन को भी प्रभावित कर रही है। इसलिए आइए इस लेख में जानते हैं कि किस तरह के लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
Trending Videos
2 of 5
बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर अलर्ट
- फोटो : Freepik.com
H3N2 वायरस का खतरा
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली-एनसीआर में फैल रहा वायरल संक्रमण मुख्य रूप से H3N2 वायरस के कारण हो सकता है। यह वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, जिसके लक्षण सामान्य फ्लू से मिलते-जुलते हैं।
इस संक्रमण के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, गले में खराश और सूखी खांसी शामिल हैं। इसके साथ ही, मरीजों को नाक बंद होने की समस्या, शरीर में तेज दर्द और सिर में भारीपन भी महसूस हो रहा है। अत्यधिक थकावट भी इस बीमारी का एक आम लक्षण है, जो व्यक्ति की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। यदि आपको ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो खुद से दवा लेने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, यह विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकता है, जिनकी इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होती है। यदि आपको हल्का बुखार भी तीन से चार दिनों से अधिक समय तक रहता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
समय पर चिकित्सा सहायता न मिलने से स्थिति बिगड़ सकती है और साधारण फ्लू भी गंभीर रूप ले सकता है, जिससे निमोनिया जैसी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। डॉक्टर सही निदान और उपचार प्रदान करके आपको जल्दी ठीक होने में मदद कर सकते हैं और संक्रमण को दूसरों तक फैलने से रोक सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में वायरल फ्लू का यह प्रकोप एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है। जागरूकता, सावधानी और समय पर चिकित्सा सहायता से इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है। हम सभी को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए और किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
विज्ञापन
5 of 5
फ्लू, सर्दी-जुकाम
- फोटो : Adobe Stock
जरूर बरतें ये सावधानियां
इस संक्रमण से बचने और इसके प्रसार को रोकने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए। सबसे पहले, डॉक्टर की सलाह के बिना खुद से एंटीबायोटिक्स और दो दिन से अधिक पैरासिटामॉल न लें, क्योंकि इससे समस्या और जटिल हो सकती है। नियमित रूप से हाथ धोना और पर्सनल हाइजीन बनाए रखना संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और यदि जाना आवश्यक हो, तो मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।