सब्सक्राइब करें

Health Tips: वायरल और डेंगू बुखार में क्या है अंतर? ऐसे कर सकते हैं डेंगू की पहचान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 06 Nov 2025 12:53 PM IST
सार

डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होती है। अक्सर लोग वायरल बुखार और डेंगू में अंतर नहीं समझ पाते हैं। और अगर समय रहते डेंगू को नहीं पहचाना गया तो ये जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए आइए इस लेख में डेंगू और वायरल बुखार के लक्षणों के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Viral Fever vs Dengue Fever Know Key Differences and Symptoms Health Tips
डेंगू और वायरल बुखार में अंतर - फोटो : Amar Ujala
Viral flu vs Dengue Fever: दिल्ली में इन दिनों डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो अपने आप में चिंता का विषय है। नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक डेंगू के 1136 मामले दर्ज हो चुके हैं, और दुख की बात है कि दो लोगों की मौत भी हुई है। सितंबर में जहां 208 नए मरीज सामने आए थे, वहीं 25 अक्तूबर तक यह संख्या 307 तक पहुंच गई।


पिछले एक हफ्ते में ही 72 नए मामलों का दर्ज होना बताता है कि संक्रमण लगभग हर जोन में फैल चुका है। यह स्थिति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि वायरल बुखार और डेंगू के शुरुआती लक्षण बहुत मिलते-जुलते रहते हैं, जिससे अक्सर लोग भ्रमित हो जाते हैं और सही इलाज में देरी हो जाती है।

इसलिए डेंगू की पहचान करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गंभीर रूप (डेंगू हेमरेजिक फीवर) ले सकता है। डेंगू बुखार एक मच्छर जनित बीमारी है, इसलिए अपने आस पास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। अब आइए इस लेख में जानते हैं कि वायरल बुखार और डेंगू बुखार के बीच कैसे अंतर समझ सकते हैं?

 
Trending Videos
Viral Fever vs Dengue Fever Know Key Differences and Symptoms Health Tips
बुखार - फोटो : Adobe Stock

बुखार में अंतर
वायरल बुखार में बुखार धीरे-धीरे बढ़ता है, जबकि डेंगू में बुखार अचानक और बहुत तेज हो जाता है। अधिकतर मामलों में डेंगू में 104 डिग्री तक बुखार हो सकता है।

डेंगू का सबसे बड़ा अंतर यह है कि इस बूखार में रोगी को मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में असहनीय दर्द होता है, जिसे 'ब्रेकबोन फीवर' कहते हैं। वायरल बुखार में शरीर में हल्का दर्द होता है, जबकि डेंगू का दर्द बहुत तीव्र और लंबे समय तक बना रहता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: पेट के बल सोने से बढ़ जाता है इन बीमारियों का जोखिम? जानें सोने का सही तरीका
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Viral Fever vs Dengue Fever Know Key Differences and Symptoms Health Tips
बुखार - फोटो : Adobe Stock

डेंगू के शुरुआती चेतावनी संकेत
डेंगू की पहचान के लिए कुछ खास लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। डेंगू बुखार में गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे तेज दर्द, और त्वचा पर लाल चकत्ते आने लगते हैं।

बुखार उतरने के बाद अगर लगातार उल्टी, पेट में तेज दर्द या तेज थकान महसूस हो, तो यह डेंगू की शुरुआत हो सकती है। इन लक्षओं को पहचानकर आप वायरल बुखार और डेंगू में अंतर कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें- Health Tips: भोजन करते ही दौड़ते हैं बाथरूम की ओर, ये आसान उपाय जड़ से ठीक कर सकते हैं आपकी परेशानी
 
Viral Fever vs Dengue Fever Know Key Differences and Symptoms Health Tips
बुखार - फोटो : Adobe Stock

वायरल बुखार में लक्षण और अवधि
सामान्य वायरल बुखार अक्सर 3 से 5 दिनों में खुद-ब-खुद ठीक हो जाता है। इसमें छींक आना, नाक बहना, और गले में खराश होना जैसे श्वसन संबंधी लक्षण अधिक प्रमुख होते हैं।

जबकि डेंगू में श्वसन संबंधी लक्षण कम होते हैं, और सबसे बड़ी चिंता की बात होती है प्लेटलेट्स के स्तर का तेजी से गिरना, जो आपके सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है, इसलिए डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से मिलकर डेंगू और प्लेटलेट्स की संख्या की जांच करानी चाहिए।

विज्ञापन
Viral Fever vs Dengue Fever Know Key Differences and Symptoms Health Tips
क्यों मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं? - फोटो : Adobe Stock
क्या करें?
डेंगू से बचाव के लिए सबसे पहले मच्छरों के प्रजनन को रोकना जरूरी है और इसके अपने आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें, साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बाहर निकलते समय पूरी बांह के कपड़े पहनें।

अगर आपको ऊपर बताए गए डेंगू के कोई भी तीव्र लक्षण दिखाई दें, तो घर पर इलाज करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से मिलें और प्लेटलेट काउंट की जांच कराएं। इसके अलावा कोई भी दवा खुद से न लें और डॉक्टर की निगरानी में ही तरल पदार्थ और दवाओं का सेवन करें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed