Health Tips: वायरल और डेंगू बुखार में क्या है अंतर? ऐसे कर सकते हैं डेंगू की पहचान
डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होती है। अक्सर लोग वायरल बुखार और डेंगू में अंतर नहीं समझ पाते हैं। और अगर समय रहते डेंगू को नहीं पहचाना गया तो ये जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए आइए इस लेख में डेंगू और वायरल बुखार के लक्षणों के बारे में जानते हैं।
बुखार में अंतर
वायरल बुखार में बुखार धीरे-धीरे बढ़ता है, जबकि डेंगू में बुखार अचानक और बहुत तेज हो जाता है। अधिकतर मामलों में डेंगू में 104 डिग्री तक बुखार हो सकता है।
डेंगू का सबसे बड़ा अंतर यह है कि इस बूखार में रोगी को मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में असहनीय दर्द होता है, जिसे 'ब्रेकबोन फीवर' कहते हैं। वायरल बुखार में शरीर में हल्का दर्द होता है, जबकि डेंगू का दर्द बहुत तीव्र और लंबे समय तक बना रहता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: पेट के बल सोने से बढ़ जाता है इन बीमारियों का जोखिम? जानें सोने का सही तरीका
डेंगू के शुरुआती चेतावनी संकेत
डेंगू की पहचान के लिए कुछ खास लक्षणों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। डेंगू बुखार में गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे तेज दर्द, और त्वचा पर लाल चकत्ते आने लगते हैं।
बुखार उतरने के बाद अगर लगातार उल्टी, पेट में तेज दर्द या तेज थकान महसूस हो, तो यह डेंगू की शुरुआत हो सकती है। इन लक्षओं को पहचानकर आप वायरल बुखार और डेंगू में अंतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: भोजन करते ही दौड़ते हैं बाथरूम की ओर, ये आसान उपाय जड़ से ठीक कर सकते हैं आपकी परेशानी
वायरल बुखार में लक्षण और अवधि
सामान्य वायरल बुखार अक्सर 3 से 5 दिनों में खुद-ब-खुद ठीक हो जाता है। इसमें छींक आना, नाक बहना, और गले में खराश होना जैसे श्वसन संबंधी लक्षण अधिक प्रमुख होते हैं।
जबकि डेंगू में श्वसन संबंधी लक्षण कम होते हैं, और सबसे बड़ी चिंता की बात होती है प्लेटलेट्स के स्तर का तेजी से गिरना, जो आपके सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है, इसलिए डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से मिलकर डेंगू और प्लेटलेट्स की संख्या की जांच करानी चाहिए।
डेंगू से बचाव के लिए सबसे पहले मच्छरों के प्रजनन को रोकना जरूरी है और इसके अपने आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें, साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बाहर निकलते समय पूरी बांह के कपड़े पहनें।
अगर आपको ऊपर बताए गए डेंगू के कोई भी तीव्र लक्षण दिखाई दें, तो घर पर इलाज करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से मिलें और प्लेटलेट काउंट की जांच कराएं। इसके अलावा कोई भी दवा खुद से न लें और डॉक्टर की निगरानी में ही तरल पदार्थ और दवाओं का सेवन करें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।