सब्सक्राइब करें

Mental Health: क्या आप भी अक्सर चिंता-तनाव से रहते हैं परेशान? जानिए इसका कारण और बचाव के तरीके

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 25 Feb 2025 07:00 AM IST
सार

क्या आप भी बार-बार होने वाले तनाव और चिंता (स्ट्रेस और एंग्जाइटी) से परेशान हैं। अगर हां तो इसे अनदेखा न करें। मेंटल हेल्थ की ये समस्या कई बार गंभीर दिक्कतों जैसे डिप्रेशन आदि का खतरा भी बढ़ाने वाली हो सकती है।

विज्ञापन
what cause stress and anxiety know tanav kyu hota hai stress se kaise bache
स्ट्रेस की समस्या - फोटो : Adobe stock photos

मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है जितना आप अपने फिजिकल हेल्थ को ठीक रखने के लिए प्रयास करते रहते हैं। हालांकि नकारात्मक परिस्थितियों, खान-पान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण लोगों में स्ट्रेस-एंग्जाइटी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। 

loader


क्या आप भी बार-बार होने वाले तनाव और चिंता (स्ट्रेस और एंग्जाइटी) से परेशान हैं। अगर हां तो इसे अनदेखा न करें। मेंटल हेल्थ की ये समस्या कई बार गंभीर दिक्कतों जैसे डिप्रेशन आदि का खतरा भी बढ़ाने वाली हो सकती है। 

स्ट्रेस और एंग्जाइटी की समस्या क्यों होती है, इससे कैसे बचाव किया जा सकता है इस बारे में सभी लोगों को जानना जरूरी हो जाता है। आइए इस बारे में समझते हैं।

Trending Videos
what cause stress and anxiety know tanav kyu hota hai stress se kaise bache
स्ट्रेस-तनाव क्यों होता है? - फोटो : Freepik.com

तनाव-चिंता का खतरा

तनाव-चिंता होने के कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर के असंतुलन होने को इसका प्रमुख कारण माना जाता रहा है। इसके अलावा कुछ प्रकार की पर्यावरणीय स्थितियां जैसे जीवन में घटी घटनाएं (किसी प्रियजन की मृत्यु या दुर्घटना) चिंता विकार को जन्म दे सकती हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यदि आपके परिवार में पहले से किसी को चिंता-तनाव की बीमारी रही है, तो आनुवंशिक रूप से अन्य सदस्यों में भी इसका जोखिम हो सकता है। इसलिए गंभीरता से इसपर ध्यान देना और बचाव के उपाय करते रहना जरूरी हो जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
what cause stress and anxiety know tanav kyu hota hai stress se kaise bache
ज्यादा कॉफी पीने से बचें - फोटो : Adobe Stock

बहुत ज्यादा कैफीन का तो नहीं करते हैं सेवन?

अत्यधिक कैफीन के सेवन (चाय-कॉफी) को कई प्रकार से सेहत के लिए हानिकारक माना जाता रहा है। कैफीन की अधिक मात्रा चिंता के लक्षणों को भी बढ़ा सकती है। शोधकर्ता बताते हैं, कैफीन की अधिकता केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करने वाली हो सकती है। इसके अलावा कैफीन हृदय गति और रक्तचाप को भी बढ़ा देती है, जिससे चिंता के लक्षण और भी बदतर हो सकते हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसका कम से कम सेवन करने की सलाह देते हैं।

what cause stress and anxiety know tanav kyu hota hai stress se kaise bache
तनाव की समस्या बहुत नुकसानदायक - फोटो : Amar Ujala

नकारात्मक सोच एक बड़ा कारण

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, तनाव बढ़ने का एक बड़ा कारण नकारात्मक सोच भी है। लगातार नकारात्मक विचार और आत्म-संदेह की भावना चिंता के प्रमुख कारणों में से हैं। चीजों को सकारात्मक रूप से देखना शुरू करें। इसके अलावा पर्याप्त नींद न लेने से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है, जिससे तनाव और चिंता बढ़ सकती है।

जीवनशैली में कुछ प्रकार के बदलावों की मदद से आप इन समस्याओं से बचे रह सकते हैं।

विज्ञापन
what cause stress and anxiety know tanav kyu hota hai stress se kaise bache
वर्कप्लेस पर मानसिक स्वास्थ्य की समस्या - फोटो : Freepik.com

तनाव-चिंता से बचे रहने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

  • पोषक तत्वों की कमी मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। पौष्टिक चीजों का सेवन करें।
  • नियमित व्यायाम न करने से तनाव और चिंता के स्तर में वृद्धि हो सकती है। रोजाना कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करें, जैसे योग, दौड़ना या तैराकी।
  • ध्यान और गहरी सांस लेने की तकनीकों से मन को शांति प्राप्त होती है और चिंता कम होती है।
  • कैफीन और अल्कोहल का सेवन कम कर दें। इनका अधिक सेवन चिंता के लक्षणों को बढ़ा सकता है।




---------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed