सब्सक्राइब करें

World Arthritis Day 2025: आर्थराइटिस के दर्द ने कर दिया है परेशान? ये चार उपाय दूर करेंगे जकड़न और मिलेगा आराम

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sun, 12 Oct 2025 08:20 PM IST
सार

  • अध्ययनों से पता चलता है कि नियमित व्यायाम करना हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद है। आहार में कैल्शियम, विटामिन डी, और ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल करें। घुटने के दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय और जीवनशैली में बदलाव अत्यधिक प्रभावी हो सकते हैं।

विज्ञापन
world arthritis day 2025 foods and habits that lower joint stress and pain
हड्डियों की समस्या - फोटो : Freepik.com

जोड़ों-हड्डियों में दर्द की समस्या युवा आबादी में भी तेजी से बढ़ती जा रही है। पहले यह समस्या बुजुर्गों में आम थी, लेकिन अब कम उम्र वाले भी इसका शिकार हो रहे हैं। गड़बड़ लाइफस्टाइल, लंबे समय तक एक जगह बैठने की आदत, आहार में पोषण की कमी और प्रदूषण जैसी पर्यावरणीय स्थितियां इसका प्रमुख कारण हो सकती हैं।



आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में सूजन और दर्द होता है। यह शरीर की गतिशीलता को प्रभावित करता है और समय पर ध्यान न देने पर जीवनभर की परेशानी बन सकता है।स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं जिन लोगों का वजन अधिक होता है उनमें घुटनों की समस्या होने का खतरा और भी अधिक देखा जाता है, घुटने पर अतिरिक्त वजन का दबाव पड़ने से जोड़ों में दर्द और सूजन हो सकती है।

आर्थराइटिस-गठिया रोग के दूरगामी प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस रोग से बचाव को लेकर लोगों को अलर्ट करने के उद्देश्य से हर साल 12 अक्तूबर को वर्ल्ड आर्थराइटिस डे (विश्व गठिया दिवस) मनाया जाता है। 

आइए जानते हैं कि जोड़ों के दर्द और जकड़न की समस्या से आराम पाने के लिए कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं?

world arthritis day 2025 foods and habits that lower joint stress and pain
आर्थराइटिस का कम उम्र में खतरा - फोटो : Adobe Stock

घुटनों के दर्द से कैसे पाएं राहत?

अध्ययनों से पता चलता है कि नियमित व्यायाम करना हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद है। आहार में कैल्शियम, विटामिन डी और ओमेगा-3 फैटी एसिड वाली चीजों को शामिल करें। घुटने के दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय और जीवनशैली में बदलाव प्रभावी हो सकते हैं। ये उपाय न केवल दर्द को कम करते हैं, बल्कि घुटने की मांसपेशियों और जोड़ों को मजबूत भी बनाते हैं। 

आइए जानते हैं आप अपने घुटनों को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं और गठिया के दर्द से कैसे राहत पा सकते हैं?

विज्ञापन
विज्ञापन
world arthritis day 2025 foods and habits that lower joint stress and pain
पौष्टिक चीजों का करिए सेवन - फोटो : Freepik.com

संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर आहार जरूरी

कैल्शियम, विटामिन-डी, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार आर्थराइटिस के दर्द को कम करने में मदद करता है। इसके लिए दही, दूध, बादाम, मछली, अलसी के बीज और हरी सब्जियां रोजाना खाएं। इन पोषक तत्वों से हड्डियां मजबूत होती हैं और सूजन में राहत मिलती है।

प्रोसेस्ड फूड, चीनी और जंक फूड से बचें क्योंकि ये शरीर में इंफ्लेमेशन बढ़ाते हैं।

world arthritis day 2025 foods and habits that lower joint stress and pain
जोड़ों में दर्द की समस्या का खतरा - फोटो : Freepik.com

तेल से मालिश और सेकाई

सरसों का तेल, नारियल तेल या नीलगिरी तेल जैसे आयुर्वेदिक तेल से घुटनों की मालिश करने से भी आपको आराम मिल सकता है। यह जोड़ों की सूजन कम करने और मांसपेशियों को लचीला बनाने में मदद करता है। रोजाना सुबह-शाम 10-15 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें। रक्त संचार बढ़ाने और दर्द से आराम पाने में इससे मदद मिल सकती है।

दर्द और सूजन कम करने के लिए हीट थेरेपी और कोल्ड थेरेपी भी बेहद प्रभावी हैं। गर्म पानी से सेक करने पर मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और जकड़न दूर होती है। वहीं, ठंडे पैक से सूजन में राहत मिलती है। दर्द के अनुसार दोनों का संतुलित उपयोग किया जा सकता है।

विज्ञापन
world arthritis day 2025 foods and habits that lower joint stress and pain
योगासनों से दर्द में मिलता है आराम - फोटो : Adobe Stock

नियमित व्यायाम की बनाएं आदत

नियमित रूप से हल्की एक्सरसाइज, स्ट्रेचिंग और योग करने से जोड़ों की जकड़न कम होती है और रक्त संचार बेहतर होता है। वॉकिंग, स्विमिंग और साइक्लिंग जैसे लो-इम्पैक्ट एक्सरसाइज आर्थराइटिस रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। योगासन जैसे त्रिकोणासन, भुजंगासन और वज्रासन घुटनों की लचीलापन बढ़ाते हैं। एक्सरसाइज से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, जिससे जोड़ों पर दबाव कम पड़ता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed