सब्सक्राइब करें

World Mental Health Day: 75 की आयु तक दुनिया की 50% आबादी में मनोरोगों का खतरा, कैसे रहें सुरक्षित?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 10 Oct 2023 12:23 AM IST
विज्ञापन
World Mental Health Day 2023 study says 50% global population will experience mental health disorder by age 75
मानसिक स्वास्थ्य की समस्या - फोटो : istock

मानसिक स्वास्थ्य विकार दुनियाभर में तेजी से बढ़ती समस्या है, बच्चों से लेकर वयस्कों तक में इसका जोखिम देखा जा रहा है। अध्ययनकर्ता बताते हैं, कई जोखिम कारक हैं जो मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर रूप से नकारात्मक असर डाल रहे हैं, सभी लोगों को अपने मन को स्वस्थ और शांत रखने के लिए उपाय करते रहना चाहिए। अध्ययनकर्ताओं ने बताया समय के साथ मनोरोगों के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, आने वाले वर्षों में इसका जोखिम और भी अधिक हो सकता है।

loader


मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बने सामाजिक स्टिग्मा को दूर करने और मन को स्वस्थ रखने के लिए हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। मनोचिकित्सक कहते हैं, कम उम्र से ही सभी लोगों को इसके जोखिम कारकों से बचाव करते रहने की आवश्यकता है। एक हालिया अध्ययन में वैज्ञानिकों का कहना है जिस तरह से वैश्विक स्तर पर मनोचिकित्सा की समस्या बढ़ रही है ऐसे में आशंका है कि 75 वर्ष की आयु तक तक दुनिया की 50 फीसदी आबादी में मानसिक स्वास्थ्य विकार का जोखिम हो सकता है।

Trending Videos
World Mental Health Day 2023 study says 50% global population will experience mental health disorder by age 75
मनोरोगों का बढ़ता खतरा - फोटो : istock

हर दो में से एक व्यक्ति में जोखिम

शोधकर्ताओं ने पाया कि आधी वैश्विक आबादी में 75 वर्ष की आयु तक मानसिक स्वास्थ्य विकारों का जोखिम देखा जा रहा है। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने अध्ययन के आधार पर बताया कि दुनियाभर में हर दो में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में मानसिक स्वास्थ्य विकार का खतरा बना हुआ है। ज्यादातर लोगों में स्ट्रेस और डिप्रेशन की समस्या का खतरा देखा जा रहा है। अध्ययन में ये भी पाया गया है कि इसका जोखिम लिंग आधारित भी हो सकता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
World Mental Health Day 2023 study says 50% global population will experience mental health disorder by age 75
मानसिक विकारों की समस्या - फोटो : Pixabay

अध्ययन में क्या पता चला?

इस अध्ययन के लिए़ 2001 से 2022 तक 29 देशों के 150,000 से अधिक वयस्कों के डेटा की जांच की गई। शोध में यह भी पाया गया कि मानसिक स्वास्थ्य विकार सबसे ज्यादा बचपन, किशोरावस्था या युवा लोगों में देखे जा रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया 15 साल वालों में सबसे कम उम्र में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की समस्या वाली उम्र देखी गई है। पुरुषों के लिए मानसिक स्वास्थ्य विकारों की औसत उम्र 19 और महिलाओं के लिए 20 है। समय के साथ ये जोखिम बढ़ता जा रहा है। 

World Mental Health Day 2023 study says 50% global population will experience mental health disorder by age 75
पुरुषों में मानसिक स्वास्थ्य जोखिम - फोटो : istock

पुरुषों-महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या

अध्ययनकर्ताओं ने बताया, लिंग आधारित मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की बात करें तो महिलाओं में अवसाद, सोशल फोबिया और पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (पीटीएसडी) प्रमुख स्वास्थ्य विकार देखे गए हैं। जबकि पुरुषों में अल्कोहल अव्यूज, डिप्रेशन और सोशल फोबिया की समस्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है। इन स्थितियों पर अगर ध्यान न दिया जाए तो इसके कारण भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों को खतरा बढ़ जाता है। 

विज्ञापन
World Mental Health Day 2023 study says 50% global population will experience mental health disorder by age 75
मन को स्वस्थ रखने के लिए करें उपाय - फोटो : Pixabay

कैसे रखें मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों के लिए ये जरूरी है कि आप अपनी मानसिक सेहत के ख्याल रखें। इसके लिए नियमित रूप से व्यायाम करना बहुत लाभकारी है। अच्छा आहार और रात की अच्छी नींद भी आपके मेंटल हेल्थ को ठीक रखने के लिए जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में फैले स्टिग्मा को दूर करना और जरूरतमंदों को समय पर उपचार उपलब्ध कराना मानसिक स्वास्थ्य के जोखिमों को कम करने के लिए जरूरी है। 



--------------
स्रोत और संदर्भ
50% of the World’s Population Will Have a Mental Health Disorder by Age 75


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed