{"_id":"68f85cc5fbf8c347a0048124","slug":"bhai-dooj-2025-sugar-free-mithai-recipe-know-how-to-make-sugar-free-mithai-at-home-2025-10-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sugar Free Mithai Recipe: शुगर फ्री मिठाई भी इतनी टेस्टी हो सकती है? ऐसे बनाई काजू कतली तो सब यही कहेंगे...","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Sugar Free Mithai Recipe: शुगर फ्री मिठाई भी इतनी टेस्टी हो सकती है? ऐसे बनाई काजू कतली तो सब यही कहेंगे...
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:32 AM IST
सार
How to Make Sugar Free Mithai At Home: बाजार में त्योहार के सीजन में मिलावट वाली मिठाइयां मिलती हैं। ऐसे में भाई दूज के मौके पर अपने भाई के लिए घर पर शुगर फ्री काजू कतली तैयार करें।
विज्ञापन
काजू कतली
- फोटो : अमर उजाला
How to Make Sugar Free Mithai At Home: त्योहारों का मौसम आते ही बाजार रंग-बिरंगी मिठाइयों से भर जाता है, लेकिन इन्हीं मिठाइयों के साथ बढ़ जाती है मिलावट की चिंता। खासकर भाई दूज जैसे प्यारे त्योहार पर जब आप अपने भाई के लिए कुछ खास और प्यार से तैयार करना चाहती हैं, तो बाजार की नकली मिठाइयों से बेहतर है कि घर पर बनी शुद्ध और हेल्दी मिठाई दी जाए।
Trending Videos
शुगऱ फ्री काजू कतली बनाने का सामान
- फोटो : Freepik.com
शुगऱ फ्री काजू कतली बनाने का सामान
- काजू – 1 कप (150 ग्राम)
- खजूर (बीज निकाले हुए) – 10 से 12
- इलायची पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच
- घी – 1 चम्मच
- चांदी का वर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
बनाने की विधि
- फोटो : istock
बनाने की विधि
शुगर फ्री काजू कतली बनाने के लिए सबसे पहले तो काजू को मिक्सी में बारीक पीस लें। ध्यान रखें कि ज्यादा चलाने से तेल न निकले। बस आपको इसको महीन पीसना है, काजू का तेल नहीं निकालना है। ।
शुगर फ्री काजू कतली बनाने के लिए सबसे पहले तो काजू को मिक्सी में बारीक पीस लें। ध्यान रखें कि ज्यादा चलाने से तेल न निकले। बस आपको इसको महीन पीसना है, काजू का तेल नहीं निकालना है। ।
बनाने की विधि
- फोटो : Freepik
जब तक ये पिस रहा है, तब तक खजूर को गर्म पानी में 10 मिनट भिगोकर रख दें। जब ये सॉफ्ट हो जाएं तो इसे भी मिक्सी में ब्लेंड करके पेस्ट बना लें। दोनों चीजों को पीसने के बाद अब एक नॉनस्टिक पैन में खजूर का पेस्ट डालें और धीमी आंच पर 2–3 मिनट भूनें।
विज्ञापन
बनाने की विधि
- फोटो : instagram
अब इसमें काजू पाउडर मिलाएं और लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं। इसके बाद जब मिश्रण कढ़ाई छोड़ने लगे, तब इलायची पाउडर मिलाएं और गैस बंद कर दें। मिश्रण को घी लगी प्लेट या बटर पेपर पर डालें और बेलन से हल्का बेल लें। आखिर में ठंडा होने पर मनचाहे डायमंड शेप में काट लें। चाहें तो ऊपर चांदी का वर्क लगा सकते हैं।