{"_id":"6975959451a18e7ecd0554ec","slug":"dishes-for-tricolor-thali-on-republic-day-2026-tricolor-recipes-with-details-2026-01-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Republic Day Lunch Ideas: 26 जनवरी के लंच में तैयार करें तिरंगा थाली, ये पकवान बनाना है आसान","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Republic Day Lunch Ideas: 26 जनवरी के लंच में तैयार करें तिरंगा थाली, ये पकवान बनाना है आसान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:31 AM IST
सार
Republic Special Thali Recipe: अगर आप इस गणतंत्र दिवस कुछ खास बनाना चाहती हैं तो यहां हम आपको तिरंगा थाली की रेसिपी बताएंगे।
विज्ञापन
26 जनवरी को लंच में शामिल करें ये तिरंगा थाली
- फोटो : instagram
Republic Special Thali Recipe: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस सिर्फ झंडा फहराने और परेड देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये दिन देशभक्ति को हर रूप में सेलिब्रेट करने का मौका देता है। ऐसे में अगर इस खास दिन के लंच में तिरंगे के रंगों से सजी थाली शामिल हो जाए, तो जश्न और भी यादगार बन जाता है।
Trending Videos
बीटरूट पूड़ी
बीटरूट पूड़ी (केसरिया रंग के लिए)
- सबसे पहले 1 उबला हुआ बीटरूट कद्दूकस कर लें।
- अब इसमें गेहूं का आटा, थोड़ा नमक और जरूरत अनुसार पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें।
- आटे की छोटी लोइयां बनाकर पूड़ियां बेलें और गरम तेल में सुनहरी होने तक तल लें।
- ये पूड़ियां स्वाद के साथ रंग भी थाली को खास बनाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरा राइस
- फोटो : Adobe stock
जीरा राइस (सफेद रंग के लिए)
- 1 कप बासमती चावल धोकर 20 मिनट भिगो दें।
- कुकर या कढ़ाही में घी गरम करें, उसमें 1 चम्मच जीरा डालें।
- जीरा चटकने पर चावल और नमक डालें, फिर 2 कप पानी मिलाकर पकाएं।
- चावल हल्के और खिले-खिले बनेंगे।
पालक पनीर
- फोटो : instagram
पालक पनीर (हरे रंग के लिए)
- पालक को उबालकर ठंडे पानी में डालें और पीस लें।
- कढ़ाही में तेल डालकर जीरा, लहसुन और अदरक भूनें।
- पालक पेस्ट डालकर नमक और हल्के मसाले मिलाएं।
- अंत में पनीर के टुकड़े डालकर 5 मिनट पकाएं।
- ऊपर से थोड़ी सी क्रीम डाल सकते हैं।
विज्ञापन
सलाद
- फोटो : Freepik
सलाद
- खीरा, टमाटर, पत्ता गोभी और धनिया बारीक काट लें।
- इसमें नमक, नींबू रस और थोड़ा काली मिर्च मिलाएं।
- ताजगी से भरपूर यह सलाद थाली को हेल्दी बनाता है।