सब्सक्राइब करें

Lehsun Chutney Recipe: लहसुन की ऐसी चटनी बनाकर करें तैयार, जो हर खाने के साथ लगेगी मजेदार

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 26 Dec 2025 10:44 AM IST
सार

How to Make Lehsun Chutney: सर्दी के मौसम में लहसुन की चटनी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। ऐसे में हम आपको इसे बनाने की सबसे आसान विधि बताएंगे। 

विज्ञापन
Lehsun Chutney Recipe How to Make Lehsun Chutney Recipe in Hindi
लहसुन की ऐसी चटनी बनाकर करें तैयार - फोटो : instagram

How to Make Lehsun Chutney: सर्दी के मौसम में खाने का स्वाद ही कुछ और होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में खाने के कई सारे विकल्प उपलब्ध रहते हैं।  इन्हीं विकल्पों में शामिल है लहसुन की चटनी, जो अपने तीखे स्वाद और स्वास्थ्य लाभों के लिए प्रसिद्ध है। इस मौसम में लहसुन की चटनी खाने का एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।



लहसुन न केवल आपके भोजन को स्वादिष्ट बनाता है, बल्कि ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि ये शरीर को गर्मी प्रदान करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। ऐसे में आप इसकी चटनी बनाकर भी सेवन कर सकते हैं। 

लहसुन की चटनी सर्दी में खासतौर पर बहुत पसंद की जाती है, क्योंकि ये पेट को हल्का महसूस कराती है और भोजन के स्वाद को बढ़ा देती है। इस चटनी को बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता। तो आइए बिना देर किए आपको लहसुन की चटनी बनाने की विधि के बारे में बताते हैं।

Trending Videos
Lehsun Chutney Recipe How to Make Lehsun Chutney Recipe in Hindi
लहसुन की ऐसी चटनी बनाकर करें तैयार - फोटो : instagram
लहसुन की चटनी बनाने का सामान
  • लहसुन की कलियां – 6-7
  • हरी मिर्च – 2
  • सूखी लाल मिर्च
  • कश्मीरी लाल मिर्च
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  •  नमक – स्वाद अनुसार
  •  जीरा – 1/2 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
  •  काली मिर्च – 1/4 चम्मच

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lehsun Chutney Recipe How to Make Lehsun Chutney Recipe in Hindi
लहसुन की ऐसी चटनी बनाकर करें तैयार - फोटो : instagram
लहसुन की चटनी बनाने की विधि

लहसुन का स्वाद चटनी में तीखा और मसालेदार होता है, जो खाने में शानदार लगता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो लहसुन की कलियों को छीलकर बारीक काट लें। इसके बाद हरी मिर्च, सूखी लाल मिर्च, नमक, कश्मीरी लाल मिर्च, जीरा, धनिया पाउडर और काली मिर्च डालें।
Lehsun Chutney Recipe How to Make Lehsun Chutney Recipe in Hindi
लहसुन की ऐसी चटनी बनाकर करें तैयार - फोटो : instagram
इन सभी सामग्री को मिक्सी में अच्छे से पीस लें, ताकि सभी मसाले आपस में अच्छे से मिल जाएं और चटनी एकसार हो जाए। अब इस मिश्रण में ताजे नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। नींबू का रस चटनी में ताजगी और खट्टापन लाता है, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। इस चटनी को आप खाने के साथ सर्व कर सकती हैं। ये चटनी किसी भी स्नैक, पराठे, पूरी, या चाय के साथ बेहतरीन लगती है।

 
विज्ञापन
Lehsun Chutney Recipe How to Make Lehsun Chutney Recipe in Hindi
लहसुन की ऐसी चटनी बनाकर करें तैयार - फोटो : instagram
बरतें ये सावधानी
  •  लहसुन की चटनी का स्वाद बहुत तीखा होता है, इसलिए हरी मिर्च और नमक को अपनी पसंद के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकती हैं।
  • चटनी को पिसने के दौरान ध्यान रखें कि अधिक पानी न डालें, वरना चटनी का स्वाद हल्का हो सकता है।
  • नींबू का रस ताजे और खट्टे नींबू से ही डालें, ताकि चटनी में सही खट्टापन रहे।
  • चटनी को हवादार जार या कंटेनर में रखें, ताकि वो ताजगी से लंबे समय तक बची रहे।
  •  यदि आपको लहसुन का स्वाद थोड़ा ज्यादा तीखा लगे, तो थोड़ा सा शहद भी डाल सकती हैं ताकि चटनी का स्वाद संतुलित हो जाए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed