Christmas Cake Recipe in Hindi: क्रिसमस के मौके पर हर जगह पर स्वादिष्ट केक की खास मांग रहती है। वैसे तो बाजार में केक बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं लेकिन दिक्कत उन लोगों के सामने आती है, जो अंडे वाला केक नहीं खाते। ऐसे में हम आपको केक बनाने की ऐसी रेसिपी बताएंगे, जिसे बनाने के लिए आपको न अंडे की जरूरत पड़ेगी और न ही ओवन की।
{"_id":"694b91dc0de4d935750643c8","slug":"christmas-day-2025-easy-christmas-day-cake-recipe-for-xmas-evening-cake-recipe-ideas-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Christmas Cake Recipe: बिना अंडे और ओवन के, इस आसान रेसिपी से बनाएं परफेक्ट क्रिसमस केक","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Christmas Cake Recipe: बिना अंडे और ओवन के, इस आसान रेसिपी से बनाएं परफेक्ट क्रिसमस केक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Dec 2025 04:58 PM IST
सार
Christmas Cake Recipe in Hindi: यहां क्रिसमस के मौके के लिए एक स्वादिष्ट केक की रेसिपी हम आपको दे रहे हैं, जिसे आप कुछ समय में तैयार कर सकते हैं।
विज्ञापन
क्रिसमस के मौके पर केक बनाना है, ये है इसे बनाने की सबसे सरल विधि
- फोटो : instagram
Trending Videos
क्रिसमस का केक बनाने का सामान
- फोटो : instagram
क्रिसमस का केक बनाने का सामान
- मैदा – 1 कप
- चीनी – 1/2 कप
- बेकिंग सोडा – 1/2 टीस्पून
- बेकिंग पाउडर – 1/2 टीस्पून
- घी – 1/4 कप
- दूध – 1/2 कप
- वनीला एसेंस – 1 टीस्पून
- नट्स और ड्राई फ्रूट्स (किशमिश, काजू, बादाम) – 1/4 कप
- नमक – 1 चुटकी
विज्ञापन
विज्ञापन
केक बनाने की विधि
- फोटो : instagram
केक बनाने की विधि
बिना ओवन और बिना अंडे का स्वादिष्ट केक बनाना बिल्कुल आसान है, और इसके लिए आपको कुछ साधारण सामग्री की जरूरत होती है। सबसे पहले, एक बर्तन में 1/4 कप घी और 1/2 कप चीनी को अच्छे से मिला लें, ताकि यह एक स्मूद मिश्रण बन जाए। घी और चीनी को मिक्स करने से केक में नमी और हल्की मिठास आएगी, जो इसे बेहद स्वादिष्ट बनाएगी। अब इस मिश्रण में 1/2 कप दूध डालें और 1 टीस्पून वनीला एसेंस मिलाएं। वनीला एसेंस केक को एक अच्छा फ्लेवर और खुशबू देगा।
बिना ओवन और बिना अंडे का स्वादिष्ट केक बनाना बिल्कुल आसान है, और इसके लिए आपको कुछ साधारण सामग्री की जरूरत होती है। सबसे पहले, एक बर्तन में 1/4 कप घी और 1/2 कप चीनी को अच्छे से मिला लें, ताकि यह एक स्मूद मिश्रण बन जाए। घी और चीनी को मिक्स करने से केक में नमी और हल्की मिठास आएगी, जो इसे बेहद स्वादिष्ट बनाएगी। अब इस मिश्रण में 1/2 कप दूध डालें और 1 टीस्पून वनीला एसेंस मिलाएं। वनीला एसेंस केक को एक अच्छा फ्लेवर और खुशबू देगा।
केक बनाने की विधि
- फोटो : instagram
इसके बाद, 1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर, 1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा और 1 कप मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करें। इन सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके एक चिकना बैटर तैयार कर लें। अगर बैटर थोड़ा गाढ़ा लगे, तो आप इसमें थोड़ा और दूध डाल सकते हैं। अब इसमें अपनी पसंद के नट्स (जैसे काजू, बादाम) और ड्राई फ्रूट्स (किशमिश, पिस्ता) डालकर फिर से हल्के हाथ से मिक्स करें।
विज्ञापन
केक बनाने की विधि
- फोटो : instagram
अब एक सांचे (केक पैन) में थोड़ा घी लगाकर, तैयार बैटर डालें। ध्यान रखें कि सांचा घी से अच्छे से चिकना हो ताकि केक बाहर निकालने में परेशानी न हो। अब सांचे को अच्छे से ढक दें और बिना ओवन के एक कढ़ाई या भगोने में रखकर ढककर 20-25 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें।