Christmas Day 2025 Wallpaper: क्रिसमस आ गया है। आज क्रिसमस ईव है, यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या और पर्व की रौनक बाजारों में फैली भीड़, सड़कों पर बिखरी रौशनी, लाल और सफेद ऊनी पोशाकों में नजर आने वाले लोगों की खुशी में दिख रही है। क्रिसमस इस साल का आखिरी पर्व है, जो बहुत सारी यादों और उत्साह के साथ मनाया जाता है। क्रिसमस पर चर्च में मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की जाती है और कैरोल्स गाए जाते हैं। एक दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी जाती हैं।
Christmas Day 2025 Wallpaper: 'सांता आया, खुशियां लाया', इन आकर्षक वाॅलपेपर के जरिए दें क्रिसमस की शुभकामनाएं
Christmas Day 2025 Wallpaper: क्रिसमस के ये वाॅलपेपर आसानी से डाउनलोड करके व्हाट्सएप, फेसबुक और इस्ट्राग्राम के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर शुभकामनाएं दें।
-----------------
ठंडी हवा, गरम एहसास,
मीठी बातें, सच्चा विश्वास,
पेड़ सजा, मन भी महका,
क्रिसमस लाया खुशियों का तोहफा।
मैरी क्रिसमस
--------------------
-----------------
छोटी प्रार्थना, बड़ी मुस्कान,
हर चेहरे पर नई पहचान,
मिल बांटकर जो खुशी मिले,
वही क्रिसमस, वही भगवान।
मैरी क्रिसमस
---------------------------
-----------------------
रोशनी सिर्फ दीयों में नहीं होती,
कुछ उजाला रिश्ते भी करते हैं,
क्रिसमस वही, जहां अपने,
दिल से दिल की बात कहते हैं।
मैरी क्रिसमस
-----------------------
--------------------
तोहफे कम हों तो भी गम नहीं,
अगर साथ अपनों का हो,
क्रिसमस हर उस घर में है,
जहां प्रेम सच्चा और अपना हो।
मैरी क्रिसमस
----------------------