Calorie Deficit Weight Loss: साल 2025 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं और हम सभी 2026 के दहलीज पर खड़ें हैं। ऐसे में नए साल में बहुत से लोग कई नए संकल्प लेते हैं। इसी कड़ी में बहुत से लोग ये प्रण लेते हैं कि नए साल में वो अपने वजन को कम करने पर काम करेंगे। वेट लॉस का संकल्प लेने वाले ज्यादातर लोगों को कैलोरी डेफिसिट की गणित नहीं आती है, जिसकी वजह से वे वजन घटाने की कोशिश तो करते हैं उन्हें उतनी सफलता नहीं मिलती है, जितनी वो मेहतन करते हैं।
Weight Loss Tips: नए साल में 'कैलोरी डेफिसिट' को समझकर वेट लॉस का लें संकल्प, बिना भूखे रहे कम होगा मोटापा
Fat Loss Without Hunger: नए साल में जो लोग वजन कम करने पर काम कर रहे हैं उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसे लोगों को क्या खाना है क्या नहीं खाना है इस बात बहुत ध्यान रखना चाहिए? आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
चाय की चीनी बनाम तेल-मसाले
अक्सर लोग वजन घटाने के नाम पर एक कप चाय में चीनी कम कर देते हैं, लेकिन लंच में तली-भुनी चीजें खाना जारी रखते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, एक चम्मच चीनी में केवल 20 कैलोरी होती है, जबकि मात्र एक चम्मच तेल में लगभग 100 कैलोरी होती है। इसका मतलब है कि चाय की चीनी कम करने के मुकाबले खाने में तेल और मसालों को सीमित करना पांच गुना ज्यादा प्रभावी है।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य: कोविड के बाद भी समस्याओं के लिए छुपी बीमारियां भी जिम्मेदार, पहले से मौजूद संक्रमण हो रहे सक्रिय
डाइट से क्या हटाएं और क्या रखें
कैलोरी डेफिसिट को समझकर ही अपनी डाइट से चीजों को हटाएं। अगर आप पराठे को मक्खन के बजाय सूखी रोटी में बदलते हैं, तो आप बहुत बड़ी मात्रा में कैलोरी बचा लेते हैं। बिना सोचे-समझे पौष्टिक चीजों को बंद न करें, बल्कि उन 'अधिक कैलोरी' वाले भोजन को आहार से हटाएं जो तेल और घी के माध्यम से आपके शरीर में जा रही हैं। प्रोटीन युक्त आहार लें ताकि मांसपेशियों की ताकत बनी रहे और फैट बर्न तेज हो।
ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: चाय में चीनी या सब्जी में एक चम्मच एक्स्ट्रा तेल? डॉक्टर ने बयाता किससे बढ़ता है अधिक वजन
कैलोरी बर्न करने के आसान तरीके
कैलोरी डेफिसिट के समीकरण में दूसरा हिस्सा 'कैलोरी जलाना' है। इसके लिए आपको घंटों जिम में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है; बस अपनी दैनिक शारीरिक सक्रियता बढ़ाएं। सीढ़ियों का इस्तेमाल करना, खाना खाने के बाद 15 मिनट टहलना या घर के काम करना भी कैलोरी डेफिसिट बनाने में मदद करता है। जितना अधिक आप एक्टिव रहेंगे, शरीर उतनी ही तेजी से जमा फैट का उपयोग ईंधन के रूप में करेगा। साथ ही रोज एक ग्रीन टी पीने की आदत डालें, इससे तेजी से फैट बर्न होता है।
वजन घटाने के इस सफर में पर्याप्त पानी और अच्छी नींद को नजरअंदाज न करें। कभी-कभी हमें प्यास लगती है, लेकिन हमारा दिमाग उसे भूख समझ लेता है और हम एक्स्ट्रा कैलोरी खा लेते हैं। दिन भर में 3-4 लीटर पानी जरूर पिएं और 7-8 घंटे की नींद लें। अच्छी नींद लेने से भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन संतुलित रहते हैं, जिससे अनहेल्दी क्रेविंग्स कम होती है और कैलोरी डेफिसिट बनाए रखना आसान हो जाता है।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।