Christmas Day 2025 Special Food Menu: क्रिसमस के मौके पर लोग अपने घरों में पार्टी का आयोजन करते हैं। इस दिन छुट्टी होती है इसलिए बड़ों से लेकर बच्चे तक घर पर रहते हैं। ऐसे में कुछ अलग और स्वादिष्ट पकवान तैयार करना तो बनता है।
{"_id":"694b6d8d712e57dd89060866","slug":"christmas-day-2025-special-food-menu-from-breakfast-idea-to-dinner-check-here-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Menu Idea For Christmas: क्रिसमस पर क्या बनाएं? ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का पूरा मेन्यू यहां देखें","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
Menu Idea For Christmas: क्रिसमस पर क्या बनाएं? ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का पूरा मेन्यू यहां देखें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:59 AM IST
सार
Christmas Day 2025 Special Food Menu: क्रिसमस के मौके पर नाश्ते से लेकर डिनर तक खास होना चाहिए। यहां हम आपको कुछ विकल्प देने जा रहे हैं, ताकि आप क्रिसमस का आनंद उठा सकें।
विज्ञापन
क्रिसमस के दिन ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का पूरा मेन्यू
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
क्रिसमस ब्रेकफास्ट आइडियाज
- फोटो : Instagram
क्रिसमस ब्रेकफास्ट आइडियाज
सबसे पहले जान लेते हैं कि क्रिसमस के मौके पर आप सुबह के नाश्ते में क्या बना सकते हैं। इसके लिए अगर कुछ विदेशी पकवान तैयार करने हैं तो पैनकेक, फ्रेंच टोस्ट, हॉट चॉकलेट से दिन की शुरुआत करें। अगर नहीं तो आप मूंगदाल या बेसन का चीला भी बनाकर नाश्ते में परोस सकते हैं। इसके साथ हरी चटनी अवश्य परोसें।
सबसे पहले जान लेते हैं कि क्रिसमस के मौके पर आप सुबह के नाश्ते में क्या बना सकते हैं। इसके लिए अगर कुछ विदेशी पकवान तैयार करने हैं तो पैनकेक, फ्रेंच टोस्ट, हॉट चॉकलेट से दिन की शुरुआत करें। अगर नहीं तो आप मूंगदाल या बेसन का चीला भी बनाकर नाश्ते में परोस सकते हैं। इसके साथ हरी चटनी अवश्य परोसें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंच के लिए खास डिशेज
- फोटो : Adobe stock
लंच के लिए खास डिशेज
अब बात करते हैं लंच की तो लंच के मौके पर आप पास्ता, सलाद और गार्लिक ब्रेड बनाकर तैयार कर सकते हैं। अगर ये नहीं बनाना है तो इसकी जगह वेज बिरयानी बनाकर तैयार करें। इसे आप पहले से बनाकर रख सकती हैं। इसके लिए आपको बार-बार रसोई में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अब बात करते हैं लंच की तो लंच के मौके पर आप पास्ता, सलाद और गार्लिक ब्रेड बनाकर तैयार कर सकते हैं। अगर ये नहीं बनाना है तो इसकी जगह वेज बिरयानी बनाकर तैयार करें। इसे आप पहले से बनाकर रख सकती हैं। इसके लिए आपको बार-बार रसोई में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ईवनिंग स्नैक्स में तैयार करें ये
- फोटो : instagram
ईवनिंग स्नैक्स में तैयार करें ये
अब नंबर आता है ईवनिंग स्नैक्स का तो उसमें प्लम केक स्लाइस, कुकीज़, कपकेक को कॉफी या चाय के साथ सर्व करें। ये स्नैक्स क्रिसमस का परफेक्ट नाश्ता साबित हो सकता है, जो बच्चों को भी खूब पसंद आएगा।
अब नंबर आता है ईवनिंग स्नैक्स का तो उसमें प्लम केक स्लाइस, कुकीज़, कपकेक को कॉफी या चाय के साथ सर्व करें। ये स्नैक्स क्रिसमस का परफेक्ट नाश्ता साबित हो सकता है, जो बच्चों को भी खूब पसंद आएगा।
विज्ञापन
डिनर के लिए स्पेशल मेन्यू
- फोटो : instagram
डिनर के लिए स्पेशल मेन्यू
डिनर की बात करते हैं तो डिनर के मौके पर सिर्फ नूडल्स के साथ चिली पनीर बनाकर सर्व करें। क्योंकि ये खाने में कापी स्वादिष्ट लगता है। इसके साथ चाहें तो फ्राइड राइस भी तैयार कर सकते हैं, क्योंकि बहुत से लोग नूडल्स नहीं खाते।
डिनर की बात करते हैं तो डिनर के मौके पर सिर्फ नूडल्स के साथ चिली पनीर बनाकर सर्व करें। क्योंकि ये खाने में कापी स्वादिष्ट लगता है। इसके साथ चाहें तो फ्राइड राइस भी तैयार कर सकते हैं, क्योंकि बहुत से लोग नूडल्स नहीं खाते।